केंद्रीय बजट में हुई हिमाचल प्रदेश की अनदेखी-चंदन राणा
कहा दो करोड़ सालाना रोजगार से गिरकर पांच साल में 60 लाख पर गिरी मोदी सरकार।
न्यूज़ मिशन
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ चंदन राणा ने केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकारों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हर बार के बजट में हिमाचल प्रदेश का अनदेखी करती आ रही है जिससे हिमाचल प्रदेश के विकास की गति थम गई है। प्रदेश की सरकार इसके खिलाफ आवाज तक नहीं उठाती। चंदन राणा ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकारों ने हिमाचल का बेड़ा गर्क कर दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े दावे करने वाली मोदी और जयराम की सरकारें हवा-हवाई साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश को कुछ भी ना देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के साथ लगाव साबित कर गया है।
युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ चंदन राणा ने केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट को लेकर भाजपा पर जमकर निशाने साधे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को 69 नेशनल हाईवे देने की बात कही गई थी लेकिन इस बजट में एक भी हाईवे के लिए पैसों का प्रावधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि रेल विस्तार को लेकर हिमाचल की कहीं कोई चर्चा नहीं होना दिखाता है कि केंद्र की सरकार हिमाचल के प्रति कितनी संजीदा है। युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने पर डबल इंजन का दावा करने वाली भाजपा केंद्र के सौतेले व्यवहार पर मौन धारण किए बैठी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता संभालने से पहले मोदी सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 2 करोड युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया गया था। लेकिन मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल को मिलाकर भी इतने युवाओं को अभी तक रोजगार नहीं दिया जा सका है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर केंद्र सरकार का बजट हिमाचल के लिए मात्र छलावा ही साबित हुआ है। उससे भी बड़ी हैरत की बात है कि केंद्र की नाइंसाफी के खिलाफ हिमाचल भाजपा ने आवाज तक नहीं उठाई। डॉ चंदन राणा ने कहा कि युवा कांग्रेस भाजपा की करतूतों का पर्दाफाश करेगी। प्रदेश की जनता को भाजपा की डबल इंजन सरकारों का सच जल्द बताया जाएगा।