कुल्लू विधानसभा में 4 सालों में 65 करोड़ रूपये के विकासकार्यो को पहनाया अमलीजामा- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- नवार्ड से 35 करोड़ रूपये की स्कीमों की स्वीकृति 25 करोड़ रूपये की योजनाए स्वीकृति के लिए भेजी
कुल्लू जिला में मुख्यमंत्री सड़क योजना से खर्च हो रहे लाखों , मंडी के सिराज विधानसभा में खर्च किए जा रहे करोड़ रूपये
कुल्लू
कुल्लू विधानसभा में पिछले 4 बर्षो में 65 करोड़ रूपये के विकासकार्यो को अमलीजामा पहनाया है और नवार्ड से 35 करोड़ रूपये की विभिन्न योजनाओ की स्वीकृत की है और करीब 25 करोड़ रूपये की विभिन्न योजनाए स्वीकृति के लिए डीपीआर बनाकर भेजी है। यह बात विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू में आयोजित पत्रकार वाता में कही।उन्होंने कहाकि 2017 में मैं जब विधायक बना था । उस बक्त नवार्ड में 75 करोड़ रूपये का बजट बलेंस था यह इसलिए कि पूर्व में जो विधायक रहे उन्होंने नवार्ड के बजट में कोई भी योजनाए नहीं भेजी जिसके चलते यह बजट बैलेंस नवार्ड में पड़ा हुआ था ।उन्होंने कहाकि मैंने उस बजट में 25 करोड़ रूपये की स्कीमें भेज कर स्वीकृति ली है और पिछले 4 बर्षो में अपने समय का हर साल नवार्ड से मिलने बाले बजट 15 लाख रूपये का बजट विभिन्न् स्कीमों के माध्यम से खर्च किया।उन्होंने कहाकि नवार्ड में जो 50 करोड़ रूपये बैलेस बजट के खर्च को लेकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से डीपीआर बनाकर स्वीकृति को भेजी जा रही है।उन्होने कहाकि विधायक प्राथमिकता से नवार्ड के माध्यम से व्यास नदी पर पिरड़ी के समीप मोटर वाहन योग्य बड़े पुल की डीपीआर तैयार की जा रही है।इसके इलावा फ्लड प्रोटेक्शन के लिए मणिकर्ण ,जिया और खोखण नाला में 7 करोड़ रूपये की डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजी जा रही है। उन्होने कहाकि इस बर्ष विधानसभा क्षेत्र की 1 दर्जन सड़कों मैटलिंग टायरिंग व अपग्रेडेशन की जाएगी और आधा दर्जन स्कूलों में अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए बजट की अनुसंशा की है । उन्होने कहाकि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी व किंजा और भुंतर तहसील और जरी में उपतहसील भवन के निर्माण के लिए बजट का प्राबधान किया है।उन्होने कहाकि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बीते दिनों शिमला से रिमोट कंट्रोल के माध्यम से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया है जो 6 माह के बाद भी उन योजनाओ का कार्य शुरू नहीं हुआ है।उन्होंने कहाकि कुल्लू विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विभाग और ठेकेदार की लापरवाही की बजह से कार्य सुस्ती से चल रहे है।ऐसे में कोरोना का बहाना न सरकार ले न प्रशासन व विभाग के अधिकारियों नवार्ड के विकासकार्यो की जल्द डीपीआर तैयार कर योजनाओ को जल्द धरातल पर उतारे।उन्होंने कहाकि कुल्लू मनाली एयरपोर्ट को लेकर प्लानिंग की बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा हुई और मांग की जल्द भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कर लोगों को सस्ती हवाई उड़ानों की सुविधा मिले।उन्होंने कहकि मंडी बल्ह में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए 1 हजार करोड़ रूपये की व्यवस्था की बात मुख्यमंत्री कह रहे है और 2 साल से पैसा सरकार के पास पड़ हुआ है लेकिन सरकार कुल्लू मनाली भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 5 सौ करोड़ रूपये काप्राबधान नहीं कर पा रहे है।उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में कुल्लू जिला नहीं है ऐसे में कई बड़े प्रोजेक्ट को लेकर सरकार संजीदगी नहीं दिखा रही है। 3 साल से भुतनाथ वैली ब्रिज की रिपेयरिंग का कार्य पूरा नहीं हो रहा है और पिछले 25 सालों से भुंतर वैली ब्रिज के डबललेन का निर्माण नहीं हो रहा है।उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत कुल्लू विधानसभा में 25 लाख और मनाली और बंजार विधानसभा में 30 ,35 लाख और मुख्यमंत्री के सराज विधानसभा करोड़ रूपये का बजट खर्च किया जा रहा है। ऐसे में सरकार न तो प्लानिंग के हिसाब से और बजट से योजना पर खर्च कर रही है।उन्होंने कहाकि कुल्लू जिला व विधानसभा क अनदेखी नहीं होने देंगे इसको लेकर कड़ा संज्ञान लिया जाए।