क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 2 रेडियोलॉजिस्ट के पद खाली जनता परेशान
कहा- विभाग व सरकार को पत्राचार के माध्यम से खाली पदों को भरने की मांग
रेडियोलॉजिस्ट के खाली पदों के कारण गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को निजी अस्पतालों का करना पड़ रहा रूख
कुल्लू
जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में 4 जिला के लाखों लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा उठाते है ऐसे में पिछले 3 माह से रेडियोलॉजिस्ट के 2 पद खाली होने से मरीजों को अल्ट्रासाऊंड के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं व अन्य वीमार व्यक्तियों को निजी अस्पतालो में अल्ट्रासाऊंड के लिए अधिक खर्च उठाना पड़ रहा है।कुल्लू जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन दर्जनों मरीजों को सरकारी अल्ट्रासाऊंड की सुविधा न मिलने से जनता ने मुख्यामंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से जल्द रेडियोंलॉजिस्ट के खाली पदों को भरने की मांग की है। क्षेत्रीय अस्प्ताल कुल्लू के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर नरेश कुमार ने कहाकि क्षेत्रीय अस्पताल में 37 डाक्टरों के पद सरकार ने सेक्शन किए है और क्षेत्रीय अस्पतानल में 2 रेडियोलॉजिस्ट के पद खाली है बाकी सभी डाक्टर के पद भरे हुए है।उन्होंने कहाकि सरकार व विभाग को इसको लेकर पत्रचार किया गया है और नंबवर माह से असप्ताल में रेडियोंलॉजिस्ट के पद खाली होने से लोगों को परेशानिया हो रही है।