सैंज घाटी के दुशाहड़ में गणतंत्र दिवस क्रिकेट प्रतियोगित का समापन
भाजपा नेता ओम प्रकाश ठाकुर ने विजेताओं को बांटे ईनाम
बंजार की टीम ने जीती ट्रॉफी,गणतंत्र दिवस क्रिकेट प्रतियोगित,दुशाहड़ रहा उपविजेता
सैंज, 30 जनवरी
कुल्लू जिला की सैंज घाटी के
ज्योति युबक मंडल दुशाहड़ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दुशाहड़ खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ । उपमंडल बंजार तथा सैंज घाटी की 12 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया। रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह मे भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ के कुल्लू जिला संयोजक ओमप्रकाश ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरक़त की और विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किये। क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल में दुशाड़ और बंजार की टीम के बीच में खेला गया , जिसमें बंजार टीम ने फ़ाइनल जीत कर टॉफी अपने नाम कर दी। जबकि दुशाड़ की टीम दुसरे नंबर पर रहीं भाजपा के युवा नेता ओमप्रकाश ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता जीवन का अभिन्न अंग है अतः खेलकूद गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार खेलकूद गतिविधियों पर विशेष बजट खर्च कर रही है। बंजार क्षेत्र के युवाओं के लिए खेलकूद गतिविधियों में प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार से हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में विकास के नए आयाम लिख रही है तथा प्रदेश तथा केंद्र सरकार आम लोगों की सरकारें हैं। आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है तथा बिजली, पानी, स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है । भाजपा नेता ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के युबाओ से खेल कूद मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया जिससे युबा नशे की और ना जाये और खेल कूद से युबा फ़ीट रहे। इस अबसर पर औद्योगिक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी सदस्य नारायण सिंह , भाजपा पोलिंग बूथ के अध्यक्ष वेद प्रकाश , भाजपा कार्यकर्ता मेघ सिंह ठाकुर , ज्योति युबक मंडल के अध्यक्ष निरत सिंह , उप प्रधान अंशुल चौधरी सचिव सुरेश ठाकुर , लगन पालसरा , दीवान, सीता राम, गिरधारी लाल , राजेश, दीप विष्ट , नारायण, ओमप्रकाश आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहें।