सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन 10 के सभी प्रतियोगिता को भेंट किए जाएगें प्रमाण पत्र- दिनेश सेन
कहा- कोविड 19 के चलते ऑनलाईन आयोजित हुआ ग्रेड फिनाले
कुल्लू
सूत्रधार कला संगम द्वारा कला संस्कृति एवं शौर्यकला के संरक्षण एवं संबर्धन के साथ-साथ समाज सेवा व पर्यावरण के क्षेत्र में भी विविध कार्य किये जाते है | इस उदेश्य की पूर्ति हेतु संस्था द्वारा वर्ष भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करवाया जाता है | इसी कड़ी में सूत्रधार नृत्य अकादमी के अंतर्गत गत दस वर्षों से डांसिंग डैफोडिल्स की कार्यशाला का आयोजन विशेष रूप से करवाया जाता आ रहा है, जिसका आज दिनांक 30 जनवरी 2022 रविवार को सूत्रधार भवन में समापन समारोह ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया | यह सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन 10 कार्यशाला 25 दिसम्बर 2021 से 30 जनवरी 2022 तक निरंतर रूप से चली | यह कार्यशाला सूत्रधार भवन के सभागार में 25 दिसम्बर से 08 जनवरी तक सुचारू रूप से चलती रही जिसमें कुल्लू जनपद के बहुत से बच्चों ने काफी उत्साह व आनन्द से नृत्य का लुत्फ़ उठाया | लेकिन कोविड के चलते हुए प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी शैक्षणिक संस्थान व अकादमी बंद कर दिए गये, जिस कारण सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स कार्यशाला भी प्रभावित हुई और इसे ऑनलाइन करवाना पड़ा | यह ऑनलाइन कार्यशाला 10 जनवरी से 30 जनवरी तक सुचारू रूप से चलती रही और आज दिनांक 30 जनवरी को सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन 10 कार्यशाला का ग्रैंड फिनाले भी सूत्रधार भवन से ऑनलाइन ही करवाया गया | इस कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक सुरेश बौध के सानिध्य में प्रशिक्षक पल्लवी शर्मा व भरत कुमार ने कराटे व नृत्य की बारीकियां बच्चों को सिखाई | इस कार्यशाला में नृत्य के अंतर्गत हिप-हॉप, लाइट फीट, फ्री स्टाइल व बॉलीवुड जैसी नृत्य शैलियां सिखाई तथा कराटे में की-होन, काता व कुमिते बच्चों को सिखाया गया | इस कार्यशाला में भाग ले रहे सभी बच्चों ने अपनी विडियो ऑनलाइन माध्यम से भेजी जिसे आज समापन समारोह में दिखाया गया | इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने इस कार्यशाला में भाग ले रहे सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की | इस कार्यशाला में भाग ले रहे सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए गये | इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, वित्त सचिव जोगिन्दर ठाकुर, प्रैस सचिव राजेश शानू, सचिव मोनिका सागर, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, भण्डार प्रभारी तिलक राज, प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्यासागर, आधुनिक नृत्य प्रशिक्षक सुरेश बौध, मुख्य संरक्षक युवराज बौध, प्रशिक्षक पल्लवी शर्मा व भरत कुमार तथा प्रबन्धक उत्तम चन्द उपस्थित रहे