कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
11 केवी दियार फीडर के जरूरी रखरखाव के कारण बिजली रहेगी बाधित
न्यूज मिशन
कुल्लू 10 मई
सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल भुंतर ने आज यहां बताया कि 11 केवी दियार फीडर के जरूरी रखरखाव व ब्रह्म ऋषि स्कूल के पास उच्च ताप विद्युत लाइनों के बदलने के कारण 12 मई 2023 को लोअर कलहेली, हॉट ,बजौरा , छोटा भुईन, पिपलागे , बशोना, पियाशनी- मासू, भाटग्रा, सुआडू, , जरड , बाहमीनाला, दियार, और कमांद के आसपास के इलाकों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।