बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी से परिवहन निगम के 25 लोकल रूटों पर आवाजाही ठप्प
भारी बर्फबारी से केलांग लेह नेशनल हाईवे पर आवाजाही बंद
भारी बर्फबारी से लाहौल स्पीति फंसलों के विजाई न होने से किसान परेशान
न्यूज मिशन
कुल्लू
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के समूचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है जिसके कारण केलांग – लेह नेशनल हाईवे पर आवाजाही बंद हुई है।लाहौल स्पीति के समूचे क्षेत्र में 5 ईंच से लेकर 1 फीट ताजा बर्फबारी हुई है। जिसके चलते परिवहन निगम के 25 रूटों पर आवाजाही ठप्प होने से लोगों को यातायात के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट हुई है। लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी बारिश के कारण किसानों की फंसल विजाई का कार्य प्रभावित हुई है। आरएम केलांग अंशित शर्मा ने बताया कि लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी से सड़कें फिसलन भरी हुई है जिसके चलते 25 लोकल रूटों पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए परिवहन निगम ने आवाजाही बंद रखी है।उन्होंने कहाकि हिमाचल पथ परिवहन निगम के लोंग रूटों को मनाली से ऑपरेट किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि सड़कों से बर्फ हटाने के बाद आवाजाही को बहाल किया जाएगा। उधर एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा नेे बताया कि अटल टनल रोहतांग और लाहौल के लिए 4 वाई 4 वाहनों की आजावाही रूचारू रूप से चल रही है जबकि सुरक्षा के मध्य नजर बाकी साधारण वाहनों की आवाजाही पर फिहलाल रोक लगाई है।उन्न्होंने कहाकि अटल टनल रोहतांग के आसपास मौसम अभी भी खराब है ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सोलंगनाला से आगे साधारण वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है।उप्न्होंने कहाकि पिछले कल भी ताजा बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग के आसपास 400 वाहनों फंसे थे जिनको रात साढ़े ग्यारह बजे तक रेस्कयू किया गया।