कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

मणिकर्ण पुलिस ने सार पास में रास्ता भटके 5 पर्यटको सुरक्षित किया रेस्कयू

मणिकर्ण पुलिस ने 5 पर्यटको सुरक्षित रेस्कयू किया
न्यूज़ मिशन
कुल्लू

पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी मणिकरण में आज दिनांक 08.05.2023 को आपातकालीन प्रतिक्रिया सहयोग प्रणाली फोन नंबर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सार पास के रास्ते में नगारू नामक स्थान पर पांच पर्यटक गाइड सहित फंस गए हैं। उपरोक्त सूचना पर सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सैन प्रभारी, पुलिस चौकी मणिकरण की अगुवाई में हेड कांस्टेबल कृष्णकांत व आरक्षी गगन के साथ चौकी से घटना स्थल की ओर अविलंब रवाना हुए। रास्ते में कसोल से बचाव दल के सदस्य छापे राम नेगी को भी पुलिस दल द्वारा साथ लिया गया। आज पूरा दिन अत्यंत विकट परिस्थितियों तथा खराब मौसम में पैदल यात्रा तय करते हुए बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचा तथा बचाव दल द्वारा मिन थाच से पांचों पर्यटकों क्रमश: अंशुल निवासी नासिक (महाराष्ट्र), कैशव, गौरव तथा एहसास निवासीगण दिल्ली और राजेश शर्मा निवासी पानीपत (हरियाणा) को बचाव करते हुए सुरक्षित कसोल पहुंचाया गया है। उपरोक्त सभी पर्यटक पूर्णतया स्वस्थ एवम सुरक्षित हैं। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि मणिकर्ण घाटी में सार पास स्ते में नगारू नामक स्थान फंसे 5 पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है उन्होंने कहा कि स्थानीय रेस्क्यू टीम के सदस्यों की भी मदद ली गई जिससे समय रहते पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग रूट पर जाने वाले पर्यटक पुलिस थाना और चौकियों में रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि भविष्य में किसी भी इमरजेंसी में पर्यटकों की मदद हो सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now