कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
सर्विलेंस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा भरे जाएंगे विभिन्न पद ।
2 मई 2023 को प्रातः 10:00 जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में साक्षात्कार होगा
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने आज यहां बताया कि सर्विलेंस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा पुरुष अभ्यर्थियों के विभिन्न पदों को भरा जाना है । जिनमे कुक मेस के 2 पद , कुक के 3 पद, मसालची / डिशवॉशर के 2 पद ,मेस वेटर के 2 पद, वॉशर मैन का एक पद व स्वीपर का एक पद भरा जाना है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता बारहवीं पास है । उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 10500 रुपये जिसमें ईपीएफ, ई एसआई सहित अकोमोडेशन शामिल है। उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों की तैनाती डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स 239 ट्रांजिट कैंप ,पीओ पंडोह जिला मंडी हिमाचल प्रदेश मैं होगी ।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए 12 मई 2023 को प्रातः 10:00 जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में साक्षात्कार होगा। सभी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे साक्षात्कार के लिए 12 मई 2023 को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार केंद्र कुल्लू में सभी आवश्यक शैक्षिक योग्यता मूल प्रमाण पत्र सहित ,इन प्रमाण पत्रों की फ़ोटो प्रति अवश्य अपने साथ लाए।
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर सम्पर्क कर सकते हैं।