करतार सिंह गुलेरिया तीसरी बार बने दी लोअर कुल्लू किसान एवं बागवान संघ के अध्यक्ष
भुंतर कार्यालय में हुआ शपथ समारोह 7 पदाधिकारियों व 21वार्ड मेंबरों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
करतार सिंह गुलेरिया तीसरी बार बने दी लोअर कुल्लू किसान एवं बागवान संघ के अध्यक्ष
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के भुंतर में दी लोअर कुल्लू किसान एवं बागवान संघ की कमान तीसरी बार करतार सिंह गुलेरिया को सौंपी है। उपप्रधान, हीम सिंह, कसलाधी, जय कृष्ण पनारसा, बंजार, महासचिव अजय पाल गड़सा, सचिव भूपेंद्र दियार, कोषाध्यक्ष किशन सिंह जरी को चुना गया, वहीं वार्ड मेंबर भी सर्वसम्मति से चुने गए नरेश कुमार जरी, दीपक भल्ला शाट, मछिन्द्र सिंह शाट, भाग चंद छैंउर, धनवंत सिंह शिलिहार, त्रिलोक राज दियार, योगराज गड़सा, जसवंत सिंह मझली, धनवीर सिंह हुरला, देवी सिंह शमशी, धर्म चंद खोखन, चंद्र बल्लभ शर्मा भुंतर, चंद्रमणी बजौरा, धर्म सिंह रोपा न्यूल, ईश्वरदास नगवाईं, डोला सिंह औट, अजीत सिंह तरगाली, हेम राज बंजार को चुना गया ।
तो वहीं गुशैणी, देउठा, बाहु, सैंज, मणिकर्ण, बरशैणी वार्ड के पद अभी रिक्त हैं यहां भी वार्ड मेंबर की नियुक्ति अति शीघ्र होगी । दि लोअर कुल्लू किसान एवं बागवान संगठन के सभी पदाधिकारियों और मेंबरों ने रविवार को कार्यालय भुंतर में शपथ ग्रहण की । इस अवसर पर नई कार्यकारिणी को बधाई देने वालों का तांता भी लगा रहा l कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलबिंद्र सिंह, इंद्रदेव शास्त्री, पूर्व प्रधानाचार्य जेके ठाकुर, पूर्व प्रिंसिपल आईटीआई धनवीर जम्वाल व बड़ा भुईन पंचायत उपप्रधान श्याम सुंदर आदि ने प्रधान सहित समस्त कार्यकारिणी को बधाई दी l वहीं प्रधान पद का कार्यभार संभालते ही करतार सिंह गुलेरिया ने कहा कि किसानों व बागवानों की समस्या को हल करने के लिए हम सदैव तत्पर रहे । आगे भी सभी मिलकर काम करेंगे । इस बार मौसम की मार किसानों और बागवानों पर पड़ रही है। इस नुकसान की भरपाई के लिए संगठन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी व सीपीएस सुंदर ठाकुर से अतिशीघ्र मिलेगा और मुआवजे की बात की जाएगी।
5 करोड़ की संपत्ति का मालिक ह दी लोअर कुल्लू किसानों व बागवानों संघ
गौर रहे कि दी लोअर कुल्लू किसान एवं बागवान संगठन का पंजीकरण 12 जुलाई 1972 को हुआ था यह संस्था हिमाचल प्रदेश की सबसे पुरानी संस्था है। इस संस्था के 7000 सदस्य हैं। इस संस्था का कार्यक्षेत्र मनीकर्ण वैली गड़सा, बजौरा, बंजार समस्त विधान सभा क्षेत्र तथा जिला मण्डी का चच्योट द्रंग विधान सभा क्षेत्र के कुछ भाग सम्मिलित हैं। इस संस्था के पास भून्तर में भवन टकोली तथा बंजार के सिधवां में संपत्ति है। इस संपत्ति की कीमत लगभग पांच करोड़ के करीब है। चुनाव कमेटी ने बड़ी सूझ बूझ से ‘चुनाव नई कार्यकारिणी का चयन हुआ है।