किशन लाल एशिया मास्टर्स गेम्स साउथ कोरिया में करेंगे भारत का नेतृत्व
जेवलिन थ्रो, तिहरी कूद और हर्डल दौड़ में करेंगे भारत का नेतृत्व
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के किशन लाल एशिया मास्टर्स गेम्स साउथ कोरिया में करेंगे भारत का नेतृत्व। किशन लाल मुलता छोटे से गांव दंदक , मूरिंग पंचायत जिला लाहुल स्पीति के निवासी है जो वर्तमान में राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजौरा जिला कुल्लू में प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद पर कार्यरत है। इस वर्ष एशिया पैसिफिक मास्टर गेम्स 2023 जो कि जिओनबक साउथ कोरिया में 12 से 20 मई 2023 में होने जा रहा है जिसमें लाहुल एवम कुल्लू से संबंध रखने वाले किशन लाल जेवलिन थ्रो, तिहरी कूद और हर्डल दौड़ में भारत का नेतृत्व करेंगे ।हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन और मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को इन से पदक की उम्मीदें है क्यों कि इस से पूर्व 2019 में भी यूरोपियन मास्टर्स गेम्स इटली में भारत का नेतृत्व ही नहीं बल्कि भारत को जेवलिन थ्रो में रजत पदक दिला चुके हैं । इन में खास बात यह है की यह केवल एथलेटिक्स में ही नहीं बल्कि क्रिकेट में राष्ट्रीय स्तर की रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं और अपने विद्यालय बजौरा को जिला कुल्लू के स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता में लडके एवम् लडकियों दोनो वर्ग में 2021-22 में चैंपियन बनने का नया रिकॉर्ड भी स्थापित किया है।