कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
डॉ नारायण सुब्बाराव हार्डीकर ने जेल के अंदर कांग्रेस सेवादल के स्थापना की बनाई थी रणनीति -दीनू राही
कहा-कांग्रेस सेवा दल के लाखों सदस्यों ने देश की आजादी के लिए सेना की भूमिका निभाई
कुल्लू जिला कांग्रेस सेवा दल ने संस्थापक डॉ नारायण सुवा राव हार्डीकर की 134 वीं हर्षोल्लास के साथ मनाई।
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे देश में कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉ नारायण सुवा राव हार्डीकर की 134 वीं हर्षोल्लास के साथ मनाई।कुल्लू जिला कांग्रेस सेवादल के संयोजक दीनू राय की अध्यक्षता में ढालपुर में डॉ नारायण सुवा राव हार्डीकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई।इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के संयोजक दीनू राही ने डॉ नारायण सुवा राव हार्डीकर की जीवनी पर प्रकाश डाला और सेवा दल के सभी सदस्यों ने डॉ नारायण सुवा राव हार्डीकर के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
जिला कुल्लू कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक दीनू राही ने कहा कि देशभर में कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की 134 वीं जयंती मनाई जा रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉ नारायण सुवा राव हार्डीकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य विभूतियों के जेल के अंदर थे उसमें उन्होंने देश की आजादी के लिए हिंदुस्तानी सेवा दल के नाम से संगठन बनाया था उन्होंने कहा कि सेवादल का देश की आजादी के लिए सेना की तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि उसके बाद हिंदुस्तानी सेवा दल का नाम बदलकर कांग्रेस सेवादल रखा गया। देश की आजादी के बाद पिछले 75 वर्षों से कांग्रेस सेवादल देश में कार्य कर रहा है कांग्रेस सेवा दल ने पूर्व सरकार के समय में हिमाचल जोड़ो सद्भावना यात्रा पूरे प्रदेश में की थी उन्होंने कहा कि उसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉ नारायण सुब्बाराव मेडिकल की जयंती पर कुल्लू में कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया है। जिस में राष्ट्रीयता की भावना को आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर किया जाएगा।