कार सेवा दल ने जलुग्रां की फूला देवी की 2बेटियां को पढ़ाने के लिए उठाया जिम्मा
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के जलुग्रां टापरू बाई की स्थानीय निवासी फूला देवी w/o जगत राम गरीब परिवार से है। इनकी तीन बेटियां हैं। एक बेटे की मृत्यु 1 वर्ष पूर्व हो गई है, जिसकी आयु 16 वर्ष थी। जिसमें से छोटी बेटी मोनिका 9वीं कक्षा में पढ़ती है और बड़ी बेटी ऐश्वर्या +1 में पढ़ती है। तीसरी बेटी अभी छोटी है वह स्कूल नहीं जाती।परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है क्योंकि जगत राम के किसी बीमारी के चलते दोनों पांव नहीं चलते हैं हालांकि वह मोबाइल मकैनिक है बीमारी के कारण अब वह घर पर ही रहते हैं और इधर – उधर डंडे के सहारे से जाते हैं। फुला देवी घर में छोटी बेटी और अपने पति की देखभाल करती है और बीच-बीच में दिहाड़ी पर जाती है। घर की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है। कार सेवा दल संस्था पिछले 2 वर्षों से इन्हें राशन दे रही है। नए वर्ष के साथ बच्चों का दाखिला नयी कक्षाओं में हुआ परंतु दोनों लड़कियों के पास किताबें और स्कूल संबंधी सामग्री ना होने के कारण वह स्कूल नहीं जा रही थी।
फुला देवी कार सेवा दल के कार्यालय में पहुंची और संस्था के सेवादारों को अपनी समस्या के बारे में बताया। संस्था के सेवादारों द्वारा उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्हें आज स्कूल के लिए पाठ्य सामग्री जैसे बैग, कॉपियां, +1 क्लास की किताबें, स्वेटर, जूते, और पढ़ाई संबंधी अन्य सामग्री के साथ पहनने के लिए सभी को कपड़े और दो महीने का राशन भर कर दिया गया है।
कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह द्वारा दोनों बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने की जिम्मेदारी उठाई है। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा के बाद उन्हें सिलाई, कढ़ाई एवं कंप्यूटर का ज्ञान देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।