पतलीकूहल में 3किलो 580 ग्राम चरस,मनाली में 266 ग्राम हेरोइन की बरामद
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है इसी कड़ी में पतली कुल थाना के अंतर्गत पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है जिसमें 3 किलो 580 ग्राम चरस
कुल्लू पुलिस को मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है
जिला में मादक पदार्थ के अंतर्गत पुलिस थाना मनाली, पतलीकुहल तथा कुल्लू में चरस तथा हैरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई।. दिनांक 04.05.2023 को थाना मनाली की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर होटल हिलांस के नजदीक प्रेम सिंह के रिहायशी मकान की धरातल मंजिल में किरायेदार विश्वदीप उर्फ आला (21 बर्ष) पुत्र श्री रजन बावू निवासी धनीरामपुर रुरा तहसील अकबरपुर जिला कानपूर, उतर प्रदेश के कमरे में दबिश दी तथा कमरे की तलाशी के दौरान विश्वदीप के कब्जा से *266 ग्राम हैरोइन/चिट्टा* बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा हीरोइन की बरामद की गई उपरोक्त मात्रा विगत कुछ वर्षों में सबसे बड़ी बरामदगियो में से एक है। आरोपी विश्वदीप अल्प मात्रा में स्कूली बच्चों को 5,000/- रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से हैरोइन/चिट्टा बेचने का अवैध धन्धा करता था। इस प्रकार बरामद की गई हैरोइन की कीमत लगभग 13,30,000/- रुपये आंकी गई है। आरोपी ने इतनी बड़ी मात्रा में हीरोइन/चिटृटा कहां से लाया था और किसे देना था इस बारे गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।दूसरे मामलें में थाना पतलीकुहल की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सड़क डोभी-नेरी में रहासनी नामक स्थान पर हरीश कुमार उर्फ हंसू (27 बर्ष) पुत्र श्री तारा चन्द निवासी गांव अप्पर पण्डोह डा0 पण्डोह जिला मण्डी के कब्जा से *3.580 किलो ग्राम चरस* बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।जबकि सदर थाना कुल्लू की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर लोअर बदाह मे ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के नजदीक रिहायशी मकान में तलाशी के दौरान गगनदीप सिंह (37 बर्ष) पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह निवासी H.NO.-7200 गली न0-16 ढाबा रोड़ न्यू जनता नगर लुधियाना, पंजाव व हरविन्द्र सिंह (36 बर्ष) पुत्र श्री चरण सिंह निवासी H.No.-2696 न्यू जनता नगर गली न0-2, बार्ड न0 66 लुधियाना, पंजाब के कब्जा से *16 ग्राम हैरोइन/चिट्टा* बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।उपरोक्त मामलों में गिरफतार सब्जी आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। सभी अभियोगों में अन्वेषण जारी है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामlलों की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा कि तीन अलग-अलग मामलों में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनको कोट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है उनका की पुलिस रिमांड में चारों तस्करों से ज्ञानता से पूछताछ की जाएगी किससे की खेत कहां से लाई थी और इसकी सप्लाई कहां पर देनी थी इसकी भी जांच पड़ताल की जाएगी।