कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्षता से सभी धर्मों करती है सम्मान-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- देव भूमि कुल्लू जिला में सभी धर्म के लोग मेल मिलाप के साथ बढ़ रहे आगे
बदाह गोम्पा में बोद्ध जयंती मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने की शिरकत
न्यूज मिशन
कुल्ल्लू
पूरे विश्व में बुद्ध पूर्णिमा गौतम बौद्व की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है वही देव भूमि कुल्लू जिला के सभी गोम्पा में बुद्ध पूर्णिमा गौतम बौद्व की जयंती पर उन्हें याद किया गया इस मौके पर बदाह गोम्पा में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने भी शिरकत की। महात्मा बुध की जयंती पर रिवालसर से धर्मगुरु सुरेश नेगी ने बौद्ध धर्म के अनुयाई को गौतम बुद्ध की शिक्षाओं का प्रवचन दिया इस दौरान बड़ी संख्या में बौद्ध समुदाय के लोग शामिल हुए।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे विश्व में बुद्ध पूर्णिमा गौतम बुद्व की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है उन्होंने कहा कि देव भूमि कुल्लू जिला में भी बौद्ध समुदाय के लोगों के द्वारा बता गोम्पा में जयंती पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें रिवालसर से गुरु लामा रमेश नेगी के द्वारा गौतम बुद्व की शिक्षाओं पर धार्मिक प्रवचन दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म निरपेक्षता अहम बिंदु है कुल्लू जिला में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है।सभी धर्मों के लोग मिलजुल रहते है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते इस धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की है ऐसे में सभी धर्मों के लोगों के साथ मिलजुल कर इनके सुख दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्व बुद्व की जयंती पर सभी देशवासियों को प्रदेशवासियों को व कुल्लू वासियों को हार्दिक बधाई देता हूं।