लाहौल की भुवनेश्वरी ठाकुर ने राइफल शूटिंग में जीता गोल्ड मैडल
न्यूज़ मिशन
शिमला
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति से संबंध रखने वाली एवं स्थानीय विधायक रवि ठाकुर की बेटी भुवनेश्वरी ठाकुर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर राजधानी शिमला में न केवल अपने जिला व माता पिता का नाम भी रोशन किया है। लाहौल की इस बेटी की कामयाबी को लेकर जहां सोशल मीडिया में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, वहीं भुवनेश्वरी ठाकुर के पिता लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने भी अपनी बेटी की इस कामयाबी को सोशल मीडिया के माध्यम से लाहौल स्पीति की जनता के साथ साझा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी अपने बधाई संदेश में लिखा है कि
आप सभी को हमें ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हमारी बेटी भुवनेश्वरी ठाकुर ने शिमला जिला की जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर न केवल हमारा बल्कि अपने जिला का नाम भी अपने गुरुजनों सहित रोशन किया है। भुवनेश्वरी ठाकुर की इस कामयाबी पर आप सभी को एक बार फिर हमारी तरफ से बहुत बहुत बधाई। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भुवनेश्वरी इसी तरह भविष्य में कामयाबी हासिल करती रहे और जिला व प्रदेश का नाम न केवल राष्ट्र बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करे। यहां बता दें कि उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता शिमला में आयोजित की गई थी।