बंजार में 714 ग्राम चरस के साथ 28 वर्षीय युवक गिरफ्तार
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है इसी कड़ी में थाना बंजार के अन्तर्गत पुलिस ने फागु पुल, थाटीबीड़ रोड़ पर नाकाबन्दी के दौरान एक स्कूटी (HP34 C 5569) की नियमानुसार तलाशी ली तो चालक राम कृष्ण (28 बर्ष) पुत्र श्री ठाकुर दास निवासी बेलना डाकघर चांदपुर ज़िला बिलासपुर के कब्जा से *714 ग्राम चरस* बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना बंजार में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण जारी है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा कि बंजार में 28 वर्षीय युवक रामकिशन से 714 ग्राम चरस बरामद की है पुलिस के द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।