कार सेवा द्वारा की गई एक नई पहल
कार सेवा द्वारा की गई एक नई पहल।
गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले परिवार के दो जुड़वा बच्चों की करवाई गई प्राइवेट स्कूल में एडमिशन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
संस्था द्वारा एक महीने पहले एक नई शुरुआत की गई थी, जो सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत से बीपीएल परिवार के बच्चों को प्राइवेट स्कूल के माध्यम से निशुल्क शिक्षा दी जाती है, परंतु ग्रामीण इलाके में बहुत से लोगों को ऐसी सरकारी योजनाओं के बारे में पता नहीं चल पाता। इस नेक कार्य की शुरुआत कार सेवा दल संस्था ने एक महीने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के माध्यम से एक संदेश जारी किया था, जिसमें लिखा गया था कि जो माता पिता अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं और बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं। वह कार सेवा दल कार्यालय में आकर अपने दस्तावेज जमा करें। लगभग बहुत से लोगों ने संस्था से संपर्क किया, जिनमें से 12 बच्चे बीपीएल परिवार के अंतर्गत आते हैं वह संस्था तक पहुंचे। परंतु स्कूल की तरफ से लेट कंफर्मेशन दिया गया, जिस कारण बहुत से बच्चों ने एडमिशन ले ली। परंतु एक परिवार के जुड़वा बच्चे जिनका नाम भार्गव और भास्कर है। पिता का नाम कालू राम और माता का नाम कौशल्या है। यह परिवार लगवेली के बड़ाग्रां गांव से संबंध रखता है। कार सेवा संस्था इस परिवार को स्कूल तक पहुंचाने में एक जरिया बनी। संस्था में परिवार को चिन्हित करके स्कूल प्रशासन से मिलाया और आज भार्गव और भास्कर की एडमिशन मदर टच स्कूल मोहल में हुई। स्कूल की ओर से इनकी एडमिशन फीस, मासिक फीस और ट्रांसपोट का खर्च नहीं लिया जायेगा। इस बात से दोनों बच्चे के माता-पिता बहुत खुश हुए उन्होंने कार सेवा दल और मदद टच स्कूल का आभार व्यक्त किया। कर सेवा दल संस्था द्वारा यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।