कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मिनी सचिवालय की वाहन पार्किंग की फीस में भारी बढ़ोतरी से कर्मचारी परेशान
मासिक वाहन पार्किग फीस 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय मिनी सचिवालय की पार्किंग फीस में भारी बढ़ोतरी करने से कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में जहां पहले मासिक वाहन फीस 200 रुपये ली जाती थी अब उसको बढ़ाकर 500 रुपये किया है जिसको लेकर कर्मचारियों में खासा रोष नजर आ रहा है। कर्मचारियों की मानें तो मिनी सचिवालय की पार्किंग कर्मचारियों सुविधा के लिए बनाई गई है ऐसे में प्रशासन के द्वारा पार्किंग फीस में भारी बढ़ोतरी करने से कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पार्किंग फीस बढ़ोतरी को कम किया जाए ताकि कर्मचारियों को वाहन पार्किंग के लिए सुविधा उपलब्ध हो सके। उधर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि पार्किंग फीस कई वर्षों के बाद रिवाइज की गई है उन्होंने कहा कि इस संबंध में लिखित तौर पर कोई रिप्रेजेंटेशन नहीं मिली है उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों की तरफ किसी प्रकार की कोई रिप्रेजेंटेशन मिलती है तो उस संबंध में उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।