कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
डी पायरेट्स के एम डी नीतीश को मिला हिम एक्सीलेंट 2023 अवार्ड
न्यूज मिशन
कुल्लू
कला संस्कृति के क्षेत्र में कुल्लू के नीतीश के नाम बहुत से अवार्ड दर्ज है पर आज नीतीश को हिम एक्सीलेंट 2023 अवार्ड ऐन आयी टी हमीरपुर के डायरेक्टर हिराला मुरलीधर सूर्यवंशी द्वारा बसंत रिसोर्ट हमीरपुर मैं सम्मानित किया गया है। नीतीश ने हिम टीवी के डायरेक्टर नरेश कौंडल का धन्यवाद किया जो समय समय पर हिमाचल की प्रतिभा को सम्मानित करते रहते है। उन्हें यह सम्मान मिलना उनकी मेहनत, कला और प्रतिभा का प्रतीक है। नीतीश अपने डांस और अभिनय काम के लिए जाने जाते हैं और उनका योगदान कलाकारों और समाज को प्रेरित करता है। उन्हें अगले कामों के लिए बधाई और शुभकामनाएं।