कुल्लूखेलबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
बसंत उत्सव कुल्लू में जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हुआ आगाज
एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक और एसी टू डीसी शशि पाल नेगी ने किया शुभारंभ
जिलाभर के 70 बॉक्सिंग खिलाड़ी चैंपियनशिप में ले रहे भाग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय बसंता उत्सव में जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ इस मौके पर एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक बतौर मुख्य अतिथि और एसी टू डीसी शशि पाल नेगी विशेष अतिथि शिरकत की इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कुल्ल्वी शाल टोपी समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिला भर के 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें
एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू के द्वारा बसंत उत्सव के उपलक्ष पर कुल्लू जिला बॉक्सिंग स्टेशन के सहयोग से जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में जिला भर के 70 युवक युक्तियां भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के माध्यम से बॉक्सिंग रिंग का निर्माण किया गया है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के उभरते हुए बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए एक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है जिसमें कुल्लू के बॉक्सर राज्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा कि ₹300000 से बॉक्सिंग रिंग का निर्माण करवाया गया है और रेखा किस के अलावा जिला प्रशासन की तरफ बॉक्सिंग खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए और भी मदद की जाएगी
कुल्लू जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि जिला स्तरीय अंडर-17 वर्ग और यूथ कैटेगरी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिला भर के 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें 30 युक्तियां और 40 युवक भाग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल और ब्रॉउन मेडल प्रदान किए जाएंगे उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करने वाला खिलाड़ी राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेगा उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के तत्वधान से जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन कुल्लू के द्वारा चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा बॉक्सिंग रिंग की छत लगाने के लिए 3 लाख रुपये प्रदान की गई है ।जिससे खिलाड़ियों को बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने के लिए सुविधाएं मिल रही है।