कुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू नर्सिंज एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी हुआ गठन
वार्ड सिस्टर अमिता पॉल को अध्यक्ष , स्टाफ नर्स उमा भारती को उपाध्यक्ष की कमान सौंपी
नर्सिंग स्टाफ की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए करेगी कार्य
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में नर्सेज एसोसिएशन के द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मेटर्न स्नेहलता,मीना महंत, सुनीता ठाकुर, प्रेमा अरोड़ा की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें वार्ड सिस्टर अमिता पॉल को अध्यक्ष और स्टाफ नर्स उमा भारती को उपाध्यक्ष ,स्टाफ नर्स राज किरण को महासचिव स्टाफ नर्स उषा कौशल को सचिव वार्ड सिस्टर इंदिरा और स्टाफ नर्स शालिनी शर्मा को कोषाध्यक्ष स्टाफ नर्स सीमा धीमान और स्टाफ नर्स गीतांजलि को प्रेस सचिव बनाया गया। मैनेजमेंट कमेटी में स्टाफ नर्स नताशा शर्मा सुनीता शर्मा चांद किरण शर्मा पुष्पमाला अनुराधा सोनम चंद्रकांता को सदस्य बनाया।