कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
व्यास नदी में पलटी राफ्ट महाराष्ट्र गोरेगांव के 62 वर्षीय पर्यटक की मौत
गाइड ने 6 पर्यटकों को बचाया सुरक्षित
पुलिस ने गाइड के खिलाफ धारा 304 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानवीन की शुरू
कुल्लू
कुल्लू जिला के पुलिस लाइन बाशिग के समीप ब्यास नदी में राफ्ट पलटने से महाराष्ट्र के एक पर्यटक की मौत हुई है जबकि गाइड ने 6 लोगों को सुरक्षित बचाया।हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानवीन शुरू की है। पुलिस ने रिवर राफ्टिंग गाइड के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर छानवीन शुरू की है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुँचाया। जिसकी पहचान 62 वर्षीय हरेश नगीन दास शाह गोरेगांव वेस्ट मुंबई के रूप में हुई है।
-एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने दोपहर को पुलिस लाईन बाशिंग के पास राफ्ट पटलने से 1 पर्यटक की मौत हुई है उन्होंने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानवीन शुरू की है।। पुलिस ने गाइड के आईपीसी की धारा 304 ए के तहत दर्ज कर छानवीन शुरू की है। उन्होंने कहा मृतक पर्यटक के परिजनों को इसकी सूचना दी है।उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
कुल्लू।मनाली राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम अत्री ने कहा कि बबेली से बाशिंग के लिए राफ्ट में 7 लोग सवार होकर आ रहे थे इस दौरान पुलिस लाईन बाशिंग के समीप अचानक राफ्ट का बेलेंस खराब होने से पलट गई।जिसमें सवार 1 पर्यटक की मौत हुई है।उन्होंने कहा रिवर राफ्टिंग गाइड पुराना है।6 लोगों को सुरक्षित बचाया।उन्होंने कहा रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से मृतक के परिवार को सहयोग किया जा रहा है।