अन्यकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

दिव्यांगता को मानसिकता पर हावी ना होने दें- बसु कौशल

कहा- दृढ़ संकल्प के साथ जीवन में  प्रेरणा लेकर  हमेशा आगे बढ़े

चंद्रआभा मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल सरवरी में आजादी के अमृत महोत्सव पर हुआ भव्य कार्यक्रम

उत्कृष्ट छात्रों को किया सम्मानित

न्यूज मिशन

कुल्लू
कुल्लू जिला के चंद्र आभा मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल सरवरी में आजादी के अमृत महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल्लू वन सर्कल की अरण्यपाल बसु कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर संस्था की सचिव शालिनी वत्स कीमटा ने बसु कौशल को स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर बासु कौशल ने उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
वन सर्कल कुल्लू की अरण्यपाल बसु कौशल ने कहा कि नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के चंद्र आभा मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल दिव्यांग बच्चों के जीवन संवारने ने के लिए  संवेदनशील के साथ सक्षम बनाने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि  दिव्यांग बच्चों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संस्था के द्वारा सक्षम बनाने के लिए सही मार्गदर्शन से साथ आगे बढ़ा रहे हैं उन्होंने कहा कि दिव्यांगता को मानसिकता पर हावी ना होने दें जिससे कि हताश होकर हिम्मत ना हारे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को निरंतर शिक्षा नई तकनीक के साथ उनकी क्षमता के अनुसार जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरणा दें ताकि जीवन में अपना भविष्य सवर कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर अपने जीवन का निर्वाह कर सकें।उन्होंने कहा कि संस्था के साथ-साथ समाज भी दिव्यांग जनों को आगे बढ़ने के लिएसकारात्मक सोच के साथ  प्रोत्साहन दें तो विशेष बच्चें जीवन में  सफलता की ऊंचाइयों छुएंगे।
– नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की प्रदेश सचिव शालिनी वत्स क़ीमटा ने कहा कि संस्था 1997 से लेकर दिव्यांग बच्चों को सक्षम बनाने के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि अब तक 200 से अधिक दिव्यांग छात्र संस्था से  निकल कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि 35 दिव्यांगजन सरकारी क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि संस्था में अभी 36 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक तकनीक के साथ आगे बढ़ने के लिए क्या कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 वीं वर्षगांठ पर संस्था के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट छात्रों को छात्रों को सम्मानित किया गया। उनकी संस्था के द्वारा दिव्यांग जनों के भविष्य को संवारने के लिए छोटी सी किरण के रूप में कार्य कर रहे है। दिव्यांग जनों के करियर काउंसलिंग के माध्यम से आगे बढ़ने का रास्ता दिखा रहे हैं उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को सक्षम बनाने के लिए अभी बहुत ज्यादा कार्य करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि समाज में दिव्यांग जनों के प्रति अवेयरनेस बड़ी है लेकिन बहुत सारी सुविधाओं के माध्यम से दिव्यांग जनों को सक्षम बनाने के लिए कार्य करने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now