मनाली स्ट्रेस संस्था द्वारा आठ दिनों में 81 आवारा कुतों की नसबंदी
न्यूज मिशन
केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग में मनाली स्ट्रेस संस्था एवं निर्मल ग्राम पंचायत केलोंग द्वारा के आवारा कुत्तों की नसबंदी का शिविर लगाया गया था इस शिविर में मनाली स्ट्रेस संस्था द्वारा आठ दिनों में 81 आवारा कुतों की नसबंदी की गयी जिसमे ( 19 male डॉग्स और 62 female डॉग्स ) की नसबंदी की गयी।इस शिविर को सफल बनाने के लिए मनाली स्ट्रेस संस्था से 6 लोगो की टीम 17 अप्रैल 2023 को मनाली से केलोंग के लिए रवाना हुई केलोंग पहुंचने पर समस्त निर्मल ग्राम पंचायत केलोंग ने मनाली स्ट्रेस संस्था का स्वागत किया और आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए निश्चित स्थान उपलब्ध करवाया इस समस्त कार्यक्रम में निर्मल ग्राम पंचायत के प्रधान सोनम जांग्पो का भरपूर योगदान रहा इस शिविर में मनाली स्ट्रेस संस्था से आये सभी लोगों का रहने वह खाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत प्रधान एवं AC TO DC रोहित वह SDM केलोंग रजनीश द्वारा की गयी थी
केलोंग में आवारा कुतों की नसबंदी करने का मुख्य उदेश्य केलोंग में बढती आवारा कुत्तों की संख्या को रोकना तथा लोगो में जानवरों के प्रति प्रेम भावना को बढाना था इस शिविर को सफल बनाने के लिए समस्त निर्मल ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत प्रधान सोनम जांग्पो, जिला परिषद् कुंगा बोध, SDM केलोंग रजनीश , AC to DC रोहित, वोलेंटेयर सुनील व किशोर नालवा एवं मनाली स्ट्रेस संस्था से डॉ० आकाश, कमलेश सिंह बोरा, देवेन्दर सिंह बोरा, हरीश ठाकुर, सौरव रावत, सुभाष कोड्फा उपस्थित रहे