कुल्लू जिला में लगातार बारिश से किसानों बागवानों को फसल खराब होने की सता रही चिंता
सैंज घाटी की 5 पंचायतों में भारी ओलावृष्टि से हजारों किसानों बागवानों फसलें हुई तबाह
कुल्लू जिला में झमाझम बारिश से तापमान में हुई भारी गिरावट
न्यूज मिशन
कुल्लू
एंकर
कुल्लू जिला में लगातार बारिश होने से किसानों बागवानों को फसलें खराब होने की चिंता सता रही है ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों बागवानो की फसलों को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है|
जिला की सैंज घाटी की 5 पंचायतों में भारी ओलावृष्टि से हजारों किसानों बागवानों की नगदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है जिसमें गाड़ा पारली, शांघड़, देहरिधार, पंचायत में भारी ओलावृष्टि हुई है। जिसके कारण से नाशपाती पालम खुरमानी आडू मटर फूल गोभी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है ऐसे में स्थानीय किसानों बागवानों ने प्रदेश सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।
लगघाटी के स्थानीय बागबान दौलत राम ठाकुर और देवी राम ठाकुर ने कहा कि बारिश किसानों बागवानों के लिए प्रदान होती है लेकिन कुल्लू जिला में लगातार भारी बारिश से किसानों बागवानों के लिए नुकसानदायक बनी हुई है उन्होंने कहा कि ऐसे में कई जगह पर ओलावृष्टि से भी किसानों बागवानों की फसलों को जो है भारी नुकसान पहुंचा हैं। उन्होंने कहा कि आजकल कुल्लू जिला में बागवानों को सेब नाशपाती प्लम सहित अन्य फलदार फसलों में स्प्रे का समय हुआ है लेकिन लगातार बारिश होने बागवानों का कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत से ज्यादा नमी से शेर की फसल को स्कैब की बीमारी का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि लगातार पर्यावरण में बदलाव के कारण बेमौसम बारिश और कभी जरूरत से ज्यादा सूखा पड़ रहा है। जिससे किसानों बाग वालों को इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है। हमने कहा कि घाटी के जो पड़ता मानगढ़ और डोकरी का हर पंचायत के क्षेत्र में भी ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से एंटी हेलगन लगाने के लिए प्रावधान किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में किसानों बागबानों को ओलावृष्टि से नुकसान का बचाव होगा।
सैंज घाटी के स्थानीय बागबान ओम पकाश शर्मा ने कहा कि सैंज घाटी के दुर्गम क्षेत्र की 5 पंचायतों में भारी ओलावृष्टि से हजारों किसानों बागवानों की फसलें तबाह हुई है। उन्होंने कहा कि सेब नाशपाती प्लम खुरमानी आडू सहित किसानों की मटर फूलगोभी की फसलें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि जिसमें किसानों बागवानों को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान हुआ है ।उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों बागवानो के नुकसान का आंकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।।