4 किलो 4 ग्राम चरस के साथ 28 वर्षीय भुंतर खोखन का युवक गिरफ्तार
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगता चल रहा है इसी कड़ी में नारकोटिक्स की टीम ने बजौरा स्थित नारकोटिक्स विंग द्वारा मंडी कुल्लू फोरलेन मे बड़ा भूईन के पास गश्त के दौरान पुरवा शेरपा पुत्र गेल्ती शेरपा निवासी बार्ड नम्बर 4 खोखण रोड़ भुंतर डाकघर व तहसील भुन्तर जिला कुल्लू उम्र 28 बर्ष के कब्जे से 4 किलो 4 ग्राम चरस बरामद किया है । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में नारकोटिक्स बैंक के डीएसपी हेमराज ने बताया कि 4 किलो 4 ग्राम चरस के साथ था इस वर्ष है पूर्वा शेरपा कुकुर निवासी को गिरफ्तार किया है उन्होंने कहा कि चरस तस्कर को कल माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड में चरस तस्कर से बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी इस मामले में चरस तस्कर के साथ जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा