कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

सत्ता के भँवर में ख़ुद ही डूब गई बंजार कांग्रेस

गिरा बंजार पंचायत समिति अविश्वास प्रस्ताव

विधायक सुरेन्द्र शौरी के आगे प्रस्त हुई सरकार

न्यूज़ मिशन
नई सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस कई पंचायत समितियों व नगर परिषदों में भाजपा का तख्तापल्ट करने की उधेड़बुन में जुटी हुई है व कई जगह कांग्रेस इसमें सफलता भी हासिल कर चुकी है। सत्ता की ताक़त में बहुमत खिसका जाना भी लाज़मी है। इसी कड़ी में बंजार कांग्रेस द्वारा बंजार पंचायत समिति में वर्तमान में काबिज भाजपा का तख्तापल्ट करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। परंतु दिए गए समय के बाद आज बंजार में इस अविश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए बंजार कांग्रेस पंचायत समिति सदस्यों की आवश्यक संख्या तक नहीं जुटा पाई व गणपूर्ति के अभाव में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुँह गिर गया। सत्ता में आते ही बंजार में कांग्रेस ने पंचायत समिति में अपना परचम लहराने की क़वायद शुरू कर दी थी। परंतु सत्ता का दम भरने के बाबजूद इस तरह की शिकस्त कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी न सोची होगी। भाजपा ने इस जीत से बंजार पंचायत समिति में अपनी संगठनात्मक मज़बूती व एकता का प्रमाण दिया है। बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी के लिए यह जीत शक्ति प्रदर्शन की तरह आंकी जा रही है। इस मौक़े पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार अपनी लोकप्रियता शुरुआती दिनों में ही खो चुकी है। सत्ता में होते हुए कांग्रेस के सारे गठजोड़ धरे के धरे रह गए हैं। जनहित विरोधी निर्णयों के कारण प्रदेश सरकार जनता व जनप्रतिनिधियों का विश्वास खो चुकी है। विधायक शौरी ने कांग्रेस पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाएँ व सरकार से बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए नई परियोजनाओं स्वीकृत कराने में अपना सहयोग दें। बंजार भाजपा पूरी तरह से एकजुट है व बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सदैव प्रयासरत रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now