हिमाचल उत्सव में 25 अपैल को संस्कृति सदन मण्डी में सूत्रधार कला संगम कुल्लू के कलाकार देंगे उत्कृष्ट प्रस्तुति- दिनेश सेन
न्यूज मिशन
कुल्लू
भाषा एवं संस्कृति विभाग मण्डी हि०प्र० द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चार दिवसीय कार्यक्रम हिमाचल उत्सव में 25 तारिक को संस्कृति सदन मण्डी में सूत्रधार कला संगम कुल्लू के कलाकार अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति का प्रदर्शन करेंगे | इस प्रस्तुति में जिला कुल्लू की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी | गौरतलब है कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू कला, संस्कृति के सरंक्षण व सम्बर्धन तथा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत हिमाचल प्रदेश की अग्रणी संस्था है | संस्था के लोकनृत्य दल ने इस वर्ष भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया हैं | इसके साथ ही संस्था ने अपने विगत 46 वर्षों के इतिहास में कला संस्कृति के क्षेत्र में कई बार हिमाचल प्रदेश व भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों सहित विदेशों में अपनी प्रस्तुतियों से अनेक आयामों को स्थापित किया है।संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन बताया कि सूत्रधार कला संगम संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए 45 बर्षो से लगाततार प्रयास कर रहा है।उन्होंने कहाकि संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए भाषा विभाग के द्वारा मंच प्रदान किया जा रहा है। जिससे युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है और कुल्लवी समृद्व संस्कृति का संरक्षण किया जा रहा है।