कुल्लूबड़ी खबरमनोरंजनहिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड अभिनेत्री व रंगकर्मी जूही बब्बर पहुंची शोभला रॉयल होटल कुल्लू
भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर डीपीआरओ नरेंद्र शर्मा ने सहित शोभला होटल के स्टाफ ने किया कुल्ल्वी परंपरा से भव्य स्वागत
अटल सदन के सभागार में रविवार को 5 बजे होगा विद लव आपकी सायरा नाटक का होगा मंचन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
सिने अभिनेत्री व रंगकर्मी जूही बब्बर का शोभला रॉयल होटल कुल्लू पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान भाषा विभाग की अधिकारी सुनीला ठाकुर, डीपीआरओ कुल्लू नरेंद्र शर्मा, शोभला होटल के मैनेजर काविश शर्मा,मोहर ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान जूही बब्बर का कुल्ल्वी परंपराअनुसार काविश शर्मा न कुल्ल्वी टोपी व शॉल पहनाकर स्वागत किया।
सिने अभिनेत्री रंगकर्मी जूही बब्बर रविवार को शाम 5:00 बजे अटल सदन के सभागार में विद लव आपकी सायरा डेढ घंटे का नाटक का मंचन करेगी जिसमें जूही बब्बर के द्वारा निर्देशित एवं लिखित नाटक में मुख्य किरदार की भूमिका निभाएगी और 6 अन्य कलाकारो के नाटक प्रस्तुत करेगी। गौर रहे कि। अभिनेत्री जूही बब्बर प्रसिद्ध अभिनेता एवं राजनेता राज बब्बर की बेटी है।