डुंख़री गाहर और मनगढ़ पंचायत में भारी ओलावृष्टि से फ़ंसले हुई तबाह
हजारों किसानों बागवानों की सेब, नाशपती प्लम, फूलगोभी, लहसुन क्षतिग्रस्त
किसानों बागवानों ने सरकार से की उचित मुआवजे की मांग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के साथ लगती लगघाटी में बीते कल शाम को भारी ओलावृष्टि होने से हजारों किसानों बागवानों की फसलें तबाह हुई है । जिसमें सेब नाशपाती पालम खुरमानी फूलगोभी लहसुन की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से बागबान ओके पेड़ों को भी काफी क्षति पहुंची है। क्षेत्र के किसानों बागवानों ने सरकार प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
डुंखरी गाहर पंचायत के स्थानीय निवासी भगवान दास ने कहा कि पिछले कल शाम को लग घाटी के डोकरी का हर और मानगढ़ पंचायत में भारी ओलावृष्टि से क्षेत्र के हजारों किसानों बाग वालों की फसलें तबाह हुई है उन्होंने कहा कि बागबान रॉकी से नाशपाती प्लान खुरमानी और किसानों की फूल गोभी शिमला मिर्च लहसुन मिर्च की फसलें तबाह हुई है उन्होंने कहा कि कृषि विभाग मौके पर पहुंचकर किसानों बागवान ओके हुए नुकसान का आकलन करें और किसानों बागवानों को सरकार राहत प्रदान करें।