मनाली विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपए से विभिन्न विकास कार्यों को पहनाया जा रहा अमलीजामा- भुवनेश्वर गौड
कहा- 325 करोड रुपए से सीवरेज और पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा पूरा
मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह के द्वारा विंटर कार्निवाल में डेढ़ सौ करोड रुपए घोषणाओं पर किया जा रहा कार्य
न्यूज मिशन
कुल्लू
कांग्रेस विधायक मनाली भुवनेश्वर गौड ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ों पर की योजनाओं से विभिन्न विकास कार्यों को धरातल पर अमलीजामा बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि मनाली में 325 करोड रुपए से सीवरेज और पेयजल योजना का कार्य पूरा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विंटर कार्निवल मनाली में डेढ़ सौ करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं की घोषणा की थी जिसको लेकर भी कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के मनाली में वाईपास ,हेलिपोर्ट की औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। इसके इलावा आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण, बंद रोल में इनडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स और राजीव ग़ांधी डे बोर्डिंग बनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किय जा रहा है जिसके तहत पतलीकुहल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे लोगों को इलाज की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा में मनाली में आदर्श अस्पताल बनाया जा रहा है जिसमें सभी तरह के इलाज की सुविधा विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा दी जाएगी उन्होंने कहा कि मनाली में देश भर से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं ऐसे में पर्यटकों को भी इमरजेंसी में स्वास्थ्य की बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करने की दृष्टि से स्वास्थ्य संस्थानों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।