बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
दारचा-शिंकुला सड़क पर फंसे 9 मजदूरों को दारचा सुरक्षितकिया रेस्कयू-मानव वर्मा
कहा-पुलिस जवानों ने 7 घन्टे रेस्कयू करने के लिए की कड़ी मशक्कत
न्यूज़ मिशन
केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के दारचा शिंकुला सड़क मार्ग पर बर्फबारी में फंसे 9 मजदूरों लाहौल स्पीति पुलिस के जवानों ने सुरक्षित रेस्कयू कर दारचा पहुंचाया, एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया किकल रात 10.15 बजे पुलिस चेक पोस्ट दारचा में सूचना मिली कि गर्ग एंड गर्ग कंपनी में काम करने वाले करीब 9 मजदूर भारी बर्फबारी के कारण दारचा-शिंकुला रोड पर फंसे हुए हैं. मजदूर दारचा से 10 किमी की दूरी पर पलमो में काम कर रहे थे। तत्परता दिखाते हुए, एक बचाव दल 10.30 बजे रात बचाव के लिए रवाना हुआ, और सुबह लगभग 05.15 बजे सभी मजदूरों को सुरक्षित रूप से दारचा लाने में कामयाब रहा।सभी मजदूर सुरक्षित और स्वास्थ्य में हैं