कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

पर्यटन सीजन में ट्रैफिक को सुचारू रूप चलाने के लिए सभी लोगों सहयोग जरूरी-साक्षी वर्मा

कहा-बाहरी राज्य से काम करने आये लोगों तथा किराये पर रह रहे लोगों की रजिस्ट्रेशन पुलिस थाना में अवश्य करवायें

न्यूज़ मिशन

मनाली

 

पर्यटन नगरी मनाली में आगामी पर्यटन सीजन को मध्य नजर रखते हुए पर्यटन सीज़न को सुचारु एवं सुव्यवस्थित तरीके से संचालन हेतू पुलिस थाना मनाली में पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया*
#बैठक में उप मण्डलाधिकारी मनाली रमन शर्मा (H.A.S.) , उप पुलिस अधीक्षक क्षमा दत्त शर्मा (H.P.S.) , कनिष्ठ अभ्यन्ता नगर परिषद मनाली अतूल पराशर ,पर्यटन विभाग मनाली के अधिकारी , नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर के अधिकारी , होटल यूनियन मनाली , टैक्सी यूनियन मनाली , ट्रक यूनियन , जीप यूनियन , ओटो यूनियन, बाईक यूनियन , वोल्वो यूनियन ,कोट-बूट यूनियन के प्रतिनीधी व अन्य स्थानीय लोगों ने प्रमुख तौर पर भाग लिया ।
#बैठक में पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था और पार्किंग समस्या और यातायात जाम तथा साईबर अपराध ( Online bank fraud , website hack) जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई । इसके साथ ही बैठक में सभी प्रतिनीधियों ने पर्यटन सीजन में होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया तथा इन समस्याओं पर पुलिस अधीक्षक महोदया तथा बैठक में शामिल सभी अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव व दिशा-निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि पर्यटन सीजन को सुचारु एवं सुव्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए तथा बैठक में उठाये मुद्दों को हल करने के लिए कुल्लू पुलिस हर सम्भव प्रयत्न करेगी ताकि पर्यटन सीजन में बाहरी राज्यों से आये पर्यटकों और स्थानीय जनता को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े । इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस थाना मनाली प्रभारी को हिदायत करी कि मनाली में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए तथा नशे के कारोबार करने वालों पर पैनी नज़र रखे तथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करें।
#पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय होटल मालिकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि मनाली में बाहरी राज्य से काम करने आये लोगों तथा किराये पर रह रहे लोगों की रजिस्ट्रेशन पुलिस थाना में अवश्य करवायें ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now