कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

नगर परिषद कुल्लू ढालपुर के पार्क में  चारों तरफ फैले कूड़ा कचरे के ढेर से गंदगी का आलम लोग परेशान

स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखा रहे नगर परिषद के कर्मचारी

पार्क में  राहगिरों के लिए  नहीं पेयजल की सुविधा
न्यूज मिशन 
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय एसपी ऑफिस के समीप नगर परिषद के पार्क में चारों तरफ गंदगी का आलम छाया हुआ है। ऐसे में पार्क में जगह जगह पर कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए हैं जिसमें गंदगी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर परिषद कुल्लू के स्थाई कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन अभियान को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। जिससे पार्क में स्वच्छता को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।कूड़ा कचरा के प्रबंधन के लिए पार्क में कूड़ादान भी नहीं लगा है जिससे कूड़ा कचरा इधर उधर फैल रहा है। ऐसे में लोगों को पार्क में पीने के पानी की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते पार्क में बैठने वाले छात्र छात्राओं के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले महिलाओं बुजुर्गों को भी काफी दिखते पेश आ रही है। लोगों की माने तो नगर परिषद कुल्लू को स्वच्छता के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि पार्क में गंदगी कूड़ा कचरा ना हो और पार्क की प्रतिदिन साफ सफाई होनी चाहिए जिससे लोगों को पार्क में बैठने के लिए स्वच्छ साफ-सथरी जगह उपलब्ध हो सके।

 लगघाटी की सीता देवी ने बतायाकि ढालपुर में नगर परिषद के द्वारा पार्क में साफ-सफाई को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते पार्क में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है बदबू से पार्क में बैठने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर पीने के पानी के लिए भी उचित सुविधा उपलब्ध नहीं है ऐसे में नगर परिषद को पार्क में बैठने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध करवाने चाहिए।
 मणिकर्ण घाटी के सोनू और महाराजा कोठी दोत राम ने भी बताया कि पार्क में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है ऐसे में नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता को लेकर पार्क में ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पार्क में आने वाले लोगों को डिट्टो का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि नगर परिषद के द्वारा पार्क में  लोगों को बैठने उठने के लिए साफ-सुथरी उचित व्यवस्था हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now