डीसीएचसी स्वास्थ्य विभाग में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार से की 1 साल के एक्सटेंशन लेटर की डिमांड
आउटसोर्स कर्मचारियों ने भविष्य सुरक्षित करने के लिए सरकार से स्थाई नीति बनाने की की मांग
डीसीएचसी में 10 दिनों से बिना वेतन के स्टाफ नर्स वार्ड बॉय सफाई कर्मी दे रहे सेवाएं
न्यूज मिशन
कुल्लू
करोना काल में प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के डीसीएचसी में आउटसोर्सड स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय भर्ती किए थे । ऐसे में प्रदेश भर में 1500 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से 1 साल का एक्सटेंशन लैटर की डिमांड की है। देव भूमि कुल्लू जिला में भी 50 से अधिक कर्मचारी क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डीपीएचसी में पिछले 2 साल से सेवाएं दे रहे हैं ऐसे में सरकार की तरफ से 31 मार्च उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है लेकिन उसके बावजूद डीपीएचसी में तैनात कर्मचारियों को सरकार की तरफ से एक्सटेंशन बढ़ाने की बात कही गई है। प्रदेश में फिर एक बार कोरोना महामारी के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में पिछले 10 दिन से आउटसोर्स में तैनात कर्मचारी बिना वेतन के अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
– क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में तैनात आउटसोर्स स्टाफ नर्स हेमलता ने कहा कि पिछले 2 सालों से डीसीएचसी में सेवाएं दे रही हूं उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से 31 मार्च से सेवाएं समाप्त कर दी है उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार की तरफ से हमें आश्वासन दिया गया है कि एक्सटेंशन बढ़ाई जाएगी उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार की तरफ से लिखित तौर पर कोई भी आदेश नहीं आए हैं और हम असमंजस में है कि क्या करें उन्होंने कहा कि ऐसे में हमने कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में ऐसे वक्त में सेवाएं दी है जब अपनों ने अपनों का साथ छोड़ा हमने जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर सरकार नीति बनाए जिससे भविष्य सुरक्षित हो सके उन्होंने कहा कि सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को 1 साल की एक्सटेंशन दें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं ऐसे में सरकार स्थाई कौनसी बनाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करें।।
वार्ड बॉय लच्छी राम ने कहा कि कोरोना काल में पिछले 3 साल से डीसीएचसी में सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि हमने अपने जान जोखिम में डालकर अपने परिवार की परवाह किए बिना सेवाएं दी है उन्होंने कहा कि जब आदमी आदमी से दूर होकर परिवार के लोग मरीज को छूने से भी कतराते थे उस वक्त हमने सेवाएं दी है उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से एक्सटेंशन देने की बात कही गई है लेकिन अभी तक एक्सटेंशन लेटर नहीं मिला है उन्होंने कहा कि डीसीएचसी कुल्लू में 30 स्टाफ नर्सेज और 20 वार्ड बॉय बस भई कर्मियों सहित 24 घंटे दिन-रत अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई पॉलिसी बनाएं ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।