मल्टी टास्क वर्करों की जायज़ मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समाधान करने का किया जाएगा प्रयास -सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-सरकार सभी विभागों में कर रही व्यवस्था परिवर्तन से कर्मचारियों व जनता हित मे कार्य
मल्टी टास्क वर्कर्स यूनियन ने सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
सोमवार को परीधि गृह कुल्लू में जिला कुल्लू मल्टी टास्क वर्कर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कुल्लू अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कर्मचारी नेता एलo आरo गुलशन की अध्यक्षता में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर से परिधि गृह कुल्लू में मिला तथा उन्हें मल्टी टास्क वर्करों की ओर से पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया जिसमें पार्ट टाईम वर्करों को 5625 रूपये की बजाय राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 375 रुपये दिहाड़ी के हिसाब से 11250 रूपये अथवा न्यूनतम 15000 रुपये मासिक पारिश्रमिक देने, पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्करों का पदनाम बदलकर मल्टी टास्क वर्कर रखने, मल्टी टास्क वर्करों के लिये स्थाई नीति बनाकर उन्हें पांच साल का सेवालकल पूर्ण करने के उपरांत नियमित करने, मल्टी टास्क वर्करों को 12 दिन आक्समिक अवकाश के साथ 10 दिन चिकित्सा अवकाश, 05 दिन विशेष अवकाश तथा महिला मल्टी टास्क वर्करों को 180 दिन का प्रसूति अवकाश देने, जिला स्तर पर मल्टी टास्क वर्करों की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने की प्रदेश सरकार से मांग की गई। इससे पूर्व, यूनियन की ओर से मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर को पुष्प गुच्छ भेंट कर पारम्परिक कुल्लवी टोपी एवं मफ़लर से सम्मानित किया गया। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू मल्टी टास्क वर्कर यूनियन को भरोसा दिया कि मल्टी टास्क वर्करों की जायज़ मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कुल्लू मल्टी टास्क वर्कर यूनियन के अध्यक्ष गम्भीर दास ठाकुर, महिला विंग अध्यक्षा दक्षा शर्मा, खण्ड कुल्लू-1 अध्यक्ष विक्रांत, उपाध्यक्ष पुने राम, महासचिव हुकम राम, मीना देवी, गीता देवी, देवराज, हीरा लाल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।*