कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
शहरी आजीविका एवं विकास समिति कुल्लू समाज सेवा के क्षेत्र में कर रहा सराहनीय प्रयास
दिमागी तौर से परेशान 30 वर्षीय पार्वती देवी का शिमला बालूगंज अस्पताल से ईलाज कर ठीक करवाया
नगर परिषद कुल्लू में नशे की रोकथाम और घरेलू हिंसा के खिलाफ भी कर रही लोगों को जागरूक
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला नगर परिषद कुल्लू में शहरी आजीविका एवं विकास समिति के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रही है जिससे कुल्लू में सैकड़ों महिलाएं महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ नशे की रोकथाम और घरेलू हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक चल रही है ऐसे में दिमागी तौर से परेशान लोगों के ईलाज करवाने के लिए भी मदद कर रही है। समिति की महिलाओं के द्वारा कुल्लू शहर में दिमागी तौर से परेशान लगघाटी के सरली गांव की 30 वर्षीय पार्वती देवी के इलाज करवाने में मदद की जिसके बाद शिमला बालूगंज अस्पताल में 8 माह तक पार्वती देवी का इलाज करवाया जिसके बाद पार्वती देवी ठीक हुई है और कुल्लू अपने घर लौटी है ऐसे में पार्वती देवी के जीवन यापन के लिए भी समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।जिसमें उपाध्यक्ष तृप्ता शर्मा, कोषाध्यक्ष विमला ठाकुर,रोमा, शारदा जयबंती मंजू सारिका, विमला अनिता,सीता
शहरी आजीविका एवं विकास समिति कुल्लू की उपाध्यक्ष तृप्ता शर्मा ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू के एक बार से लेकर 11 वार्ड से 11 वार्डो तक महिलाओं के 180 ग्रुपों की 1200 सदस्य नशे की रोकथाम, घरेलू हिंसा के खिलाफ और दिमागी तौर से परेशान लोगों का इलाज कराने के लिए कदम उठा रही है उन्होंने कहा कि लगघाटी के सरली गांव की 30 वर्षीय पार्वती देवी दिमागी तौर से परेशान थी और शहर में इधर-उधर घूमती थी ।इसके 3 बच्चे भी है। इसके पति ज्ञानचंद जेल में है। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन की अनुमति से पार्वती देवी को रेस्क्यू कर शिमला बालूगंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा उन्होंने कहा कि उस वक्त इसकी हालत ठीक नहीं थी और वहां पर डॉक्टरों की निगरानी में इसका इलाज करवाया गया और अब 8 माह के बाद पार्वती स्वस्थ होकर कुल्लू लौटी है। उन्होंने कहा कि पार्वती देवी गरीब है और ऐसे में इसके घर की हालत भी ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रशासन व स्थानीय लोग इसकी मदद करें ताकि इसका परिवार फिर से खुशहाल जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि समिति की तरफ से इसकी मदद की जा रही है और इसकी दवाइयों का खर्चा भी उठा रही है ऐसे में आने वाले समय में यह स्वस्थ होकर अपना परिवार का पालन पोषण कर सके इसके लिए इसको आम जनता के सहयोग की जरूरत है ताकि इसके रहने के लिए मकान दुरुस्त हो सके इसके लिए भी पंचायत प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से मदद के लिए सहयोग की मांग करेंगे।
पार्वती देवी ने कहा कि मैं दिमागी तौर से परेशान थी जिसके चलते शहरी आजीविका एवं विकास समिति के द्वारा उनका इलाज शिमला से करवाया गया उन्होंने कहा कि मैं अब स्वस्थ हो गई हूं मेरे तीन बच्चे हैं और पति जेल में बंद है ऐसे में मैं अपने बच्चों का पालन पोषण करूंगी और सब्जी का काम कर अपने परिवार को पालूंगी।