मूलिंग बरगुल शिपटिंग सड़क के लिए ट्राइबल सब प्लान से 50 लाख स्वीकृत-कुंगा बोध
जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने मूलिंग पंचायत में सुनी लोगों की जनसमस्या
न्यूज़ मिशन
केलांग
केलांग वार्ड जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने अपने वार्ड के मूलिंग पंचायत का दौरा कर लोगों की समस्या सुनी और पंचायत में किए विकास कार्यो को बताया l जिप सदस्य ने पंचायत के शिपटिंग, बरगुल और मूलिंग गाँव का दौरा किया l
उन्होंने बताया कि उनकी हर सम्भव कोशिश रहेगी कि प्रशासन और सरकार के समक्ष लोगों के मुद्दों को उठा कर उसका समाधान करे l
उन्होंने बताया कि मूलिंग बरगुल शिपटिंग सड़क के लिए ट्राइबल सब प्लान से 50 लाख स्वीकृत हुए है जिसका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा l मूलिंग मे आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए 20 लाख स्वीकृत किया गया है l
साथ ही पानी, यांगला रोड, बरगुल पशु चिकित्सालय के लिए भी बजट का प्रावधान किया l
लोगों ने अपने गाँव की पानी, महिला मंडल की समस्याओं को भी जि प सदस्य के समक्ष रखा l
साथ ही उन्होंने लोगों को मनरेगा, सफाई , स्वच्छता और गाँव के सौंदर्यीकरण के लिए भी जागरूक किया l उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि विधायक रवि ठाकुर, सांसद प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के सहयोग से कार्य हो रहे हैं और भविष्य में भी ज्यादा से ज्यादा कार्य करेंगे l
लोगों ने जिप सदस्य कुंगा बोध का उनकी समस्या सुनने के लिए धन्यवाद भी किया l