कुल्लूदेश विदेशबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

शिंकुला दर्रे  पर 16580 फीट की ऊंचाई पर बनेगी दुनियां की सबसे ऊंची टनल-राजीव चौधरी

कहा-1681 करोड़ के बजट से तैयार होगी 4 किलोमीटर 125 मीटर टनल 

शिंकुला दर्रे  पर 16580 फीट की ऊंचाई पर दुनियां की सबसे ऊंची टनल-राजीव चौधरी
कहा-1681 करोड़ के बजट से तैयार होगी 4 किलोमीटर 125 मीटर टनल
समारिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण शिंकुला टनल का कार्य जुलाई माह में होगा शुरू
डीजी लेफ्टिनेंट जनरल विशेष सेवा मैडल बीआरओ राजीव चौधरी ने किया अटल टनल और शिंकुला दर्रा का दौरा
न्यूज मिशन
कुल्लू
बीआरओ के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल विशेष सेवा मैडल राजीव चौधरी ने हिमाचल और लेह लदाख के बीच दुनियां की सबसे ऊंची शिंकुला दर्रे पर बनने बाली टनल के लिए शिंकुला दर्रे का दौरान किया इस दौरान  अटल टनल रोहतांग  मिडिया को जानकारी देते हुए कहाकि शिंकुला टनल दुनिया की सबसे ऊंची टनल होगी। 16580 फीट की ऊंचाई पर 4.125 किमी लंबी टनल का निर्माण होगा।16580 फीट की ऊंचाई पर बन रही शिंकुला टनल का निर्माण इस साल जुलाई में शुरू हो सकता  है।उन्होने  कहाकि   15 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री ने शिंकुला टनल का उद्वघोष कर दिया है और यंह 4.25 किमी लंबी शिंकुला टनल दुनिया में बनने वाली सबसे ऊंची टनल होगी। उन्होने कहा कि यह न केवल सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होगी ब्लकि इससे जस्कार घाटी में भी पर्यटन बढेगा। उन्होने कहा कि शिंकुला टनल के बन जाने से जस्कार के 36 गांव लाहौल स्पीती के करीब 137 गांव सें भी जुड़ जायेंगें। उन्होने कहा कि शिंकुला टनल को बनाने में करीब 1681 करोड़ रूपए की लागत आएगी ।अटल टनल रोहतांग के बाद अब बीआरओ दुनिया की सबसे ऊंची और लंबी टनल का निर्माण करने जा रहा है। यह टनल कई मायनों में अहम है। यह टनल सीमा तक रसद पहुंचाने का तीसरा और सबसे सुरक्षित विकल्‍प होगी। मौजूदा समय में लेह लद्दाख के लिए पहला विकल्‍प जोजिला पास जो पाकिस्‍तान सीमा क्षेत्र से सटा है और दूसरा विकल्‍प बारालाचा पास है, जो चीन सीमा से सटा है। अब यह तीसरा मार्ग शिंकुला पास में टनल के माध्‍यम से बनेगा। यह मार्ग दोनों देशों की सीमा से दूर मध्‍य में होगा। ऐसे में यह मार्ग काफी महत्‍वपूर्ण होगा। इस टनल के बन जाने से लेह लद्दाख की जांस्‍कर घाटी नौ से दस महीने तक शेष विश्‍व से जुड़ी रहेगी। पहले यह क्षेत्र महज छह महीने ही खुलता था। टनल निर्माण होने से जांस्‍कर घाटी में पर्यटन बढ़ेगा। इस कारण यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।शिंकुला टनल दुनिया की सबसे ऊंची टनल होगी। 16580 फीट की ऊंचाई पर 4.125 किमी लंबी टनल का निर्माण होगा।16580 फीट की ऊंचाई पर बन रही शिंकुला टनल का निर्माण इस साल जुलाई में शुरू हो सकता  है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now