बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
लाहौल स्पीति के रापे गांव के दो युवकों ने दुर्लभ प्रजाति के घायल कस्तूरी मृग को किया सकुशल रेस्क्यू
कस्तूरी मृग को घायल अवस्था में कुत्ते कर रहे थे हमला
April 7, 2023
2,010 1 minute read
न्यूज़ मिशन
केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जोबरंग पंचायत के रापे गांव में ग्रामीणों ने दुर्लभ प्रजाति के कस्तूरी मृग को सकुशल रेस्क्यू किया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने वाइल्डलाइफ विभाग को इसकी सूचना दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रापे गांव में केशव रापा नाम के बालक ने इसे अपने बगीचे में कस्तूरी मृग देखा। जिसके पीछे गांव के कुत्ते हमला कर रहे थे इस दौरान जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो गांव के युवाओं ने घायल कस्तूरी मृग को खेत से सकुशल रेस्क्यू किया।जिसमे रापे गांव के दो युवा राजीव और जीवन ने कस्तूरी मृग को पकड़ा। उसके बाद उसे पानी पिलाया।कस्तूरी मृग बीमार घायल अवस्था मे है।
ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सोमदेव योकि ने बताया की दुर्लभ प्रजाति कस्तूरी मृग घायल अवस्था में रापे गांव केरिया इसी क्षेत्र में पहुंचा जहां पर गांव के कुत्ते इकट्ठे होकर घायल स्टोरी मृत पर हमला कर रहे थे इस दौरान गांव के छोटे बालक केशव रापा ने इसकी सूचना गांव के कुछ युवकों को दी जिसके बाद गांव के दो तीन युवकों ने इकट्ठे होकर कस्तूरी मृत को पकड़ा उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के बाद लाइफ को दी है कस्तूरी मृग बीमार है जिसको ग्रामीण वाइल्डलाइफ विभाग को सौंपेंगे उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए लोग अपना योगदान दे रहे हैं जिससे लाहौल स्पीति में सैकड़ों तरह के दुर्लभ प्रजाति के पशु पाए जाते हैं।