वाई डी ऐ गरशा कल बिलिंग में रोपेगी 800 पौधे
न्यूज़ मिशन
केलांग
यंग द्रुक्पा संघ वाई डी ऐ गरशा कल लाहौल स्पीति के बिलिंग गाँव में 800 पौधे रोपे गी l
वाई डी ऐ गरशा के अध्यक्ष सुशील ने बताया कि हर वर्ष संस्था की और से पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधा रोपण करती है इस वर्ष भी पौधारोपण किया जा रहा है l इस वर्ष केलांग पंचायत के बिलिंग में आयोजित की जा रही है जिसमें 800 के करीब पौधारोपण किया जाएगा जिसमें की कश्मीर विलो, दियार, कायल किस्म के पौधे लगाए जाएंगे l
इस कार्यक्रम को वाई डी ऐ गरशा , बीलिंग गाँव निवासी वा वन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है l वाई डी ऐ गरशा के प्रेस सचिव कुंगा बोध ने बताया कि संस्था काफी समय से लाहौल मे पौधारोपण आयोजित कर रही है और अभी तक हजारो की संख्या में पौधारोपण कर चुकी है l
जिले में पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी हो गया जिसके लिए सभी को चिंतन करना होगा l संस्था भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करेगी ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जाए l संस्था इको पद यात्रा के माध्यम से लोगों को समय समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी करती है