कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

तलोगी पंचायत की रिहायशी कलोनी में सड़क बंद होने से दर्जनों लोग परेशान

प्रशासन जल्द से कार्यवाही करे अन्यथा उपायुक्त कार्यालय के बाहर करेंगे आमरण अनशन

स्कूली छात्रों और बीमार लोगों को आने जाने में हो रही दिक्कतों

न्यूज मिशन

कुल्लू
जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के तलोगी पंचायत में स्थानीय निवासी कश्मीर सिंह परमार ने
दर्जनों लोगों को जमीन बेचकर कलोनी बसाई उसके बाद कलोनी के लोगों के लिए जाने बाला सड़क बंद कर दिया। सड़क बंद होने से दर्जनों लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कॉलोनी के लोगों को आने जाने के लिए सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है। तलोगी के फोरलेन के पास कश्मीर सिंह ने अपनी जमीन एक दर्जन लोगों को बेच दी ऐसे में बकायदा लिखित तौर पर सड़क मार्ग देने का भी जिक्र किया है्। लोगों की मानें तो रजिष्ट्री में सड़क का जिक्र किया है और अब सड़क यातायात बंद होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को बीमार लोगों को आने जाने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही अमल में लाई जाए।

क्षमा भारद्वाज ने बताया कि सड़क मार्ग को देखकर ही हमने जमीन ली थी। आने-जाने की सुविधा रहे लेकिन अब सड़क मार्ग जमीन मालिक ने बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को आने जाने की मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीमार आदमी को कुर्सी पर उठाकर सड़क तक लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मकान मालिक ने हमें कागजों में लिखित तौर पर जीप योग्य सड़क मार्ग दिया हुआ है। लेकिन उन्होंने भवन निर्माण के दौरान इसे बंद किया है और अब रोड बंद होने से बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। जव कागजों में लिखा हुआ है तो हमें यह रोड चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करके अमल में लाया जाए।
कॉलोनी के स्थानीय निवासीा गिरजानंद शर्मा ने बताया कि तलोगी नाम नामक स्थान पर लगभग एक दर्जन लोगों ने कश्मीर सिंह से जमीन खरीदी है उन्होंने कहा कि कश्मीर सिंह ने लिखित तौर पर कागजों में दिया है कि जीप मलकीत जमीन से जीप योग्य सड़क देंगे। जबकि मकान मालिक ने खुद लिखित तौर पर कागजों में दिया है में अपनी मलकीत जमीन से रास्ता दूंगा और उन्होंने कुछ दिन पहले भवन निर्माण का कार्य शुरू किया और सड़क को बंद किया और कश्मीर सिंह ने सरकारी जमीन से सड़क निकाल दी उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर वे उपायुक्त से मिले लेकिन उपायुक्त ने साफ तौर पर इंकार किया कहा कि सरकारी जमीन से सड़क नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि ऐसे में अब हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बच्चे बुजुर्ग लोगों को उठाकर लाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने जमीनों के पैसे दिए हैं और बकायदा सड़क मार्ग भी मलकीत रास्ते से देने का वादा लिखित तौर पर एफेडेप्ट में है उन्होंने कहा कि सड़क नहीं मिलती तो अनशन पर सभी लोग बैठेंगे।
स्थानीय निवासी चमन लाल ने बताया कि एचआरटीसी विभाग से कार्यरत कर्मचारी हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने कश्मीर सिंह से 3विस्वा जगह ली है, कुछ अपना पैसा और कुछ बैंकों से लोन लेकर मकान बनाया है। उन्होंने कहा कि उस समय कश्मीर सिंह ने होटल से लेकर नीचे कॉलोनी तक जीप रोड सड़क का जिक्र किया था। लेकिन उसके बाद इन्होंने तीन चार बार सड़क को बदल दिया और अब तो बिल्कुल ही बंद कर दिया अब कहते हैं कि दूसरी जगह से जाओ। उन्होंने कहा कि अगर मकान मालिक रास्ता नहीं देता है तो अनशन पर बैठेंगे जब तक रास्ता नहीं देते। उन्होंने कहा कि अगर तब भी कुछ नहीं होगा तो आत्मदाह करेंगे। जहां से उनकी सड़क थी वहां पर अब भवन निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमने मकान मालिक से विनती की कि थोड़ा सा रास्ता हमें गाड़ी आने जाने के लिए दे दे लेकिन मकान मालिक ने वहां पर भी भवन का निर्माण कार्य शुरू किया है। प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही अमल में लाई जाए ताकि कॉलोनी के लोगों को सुविधा मिल सके
स्थानीय निवासी अरविंद शर्मा ने बताया कि तलोगी में जिन्होंने कश्मीर सिंह से जमीन ली थी और रजिस्ट्री में लिखा हुआ है कि मकान के दोनों तरफ सड़क सुविधा मिलेगी, जहां की फोरलेन से सड़क जुड़ती है आज उन्होंने 5 माह से सड़क को बंद करके रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि पैदल चलने वाला रास्ता को भी बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह 5 माह तक उन्हें ठगता रहा है।उन्हाने कहा कि सकारी जमीन पर भी कब्जा किया है उसे भी छुड़ाया जाए और उन्होंने कहा कि जो इन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। उस जमीन को भी छुड़ाया जाए ताकि उस जगह पर पेड़ लगाया जाए और एक सुंदर कॉलोनी बन सके। उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाले बच्चों का बुजुर्गों व लोगों के लिए भी रास्ता नहीं छोड़ा है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द हमें सड़क उपलब्ध करवाई जाए नहीं तो आने वाले समय में उपायुक्त कार्यालय के बाहर अनशन पर न बैठना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now