कांगड़ाखेलदेश विदेशबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

बीर बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग फ्री वर्ल्ड कप एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आगाज

 

देश-विदेश सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैराग्लाइडिंग पायलेट्स हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा बीर बिलिंग के आकाश में दिखाएंगे कलाबाजी , अंतरराष्ट्रीय टीमों सहित नेपाल ,स्पेन,कोरिया,इंडोनेशिया, थाईलैंड अमेरिका, रशिया व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलो से आए लोकल पायलट सहित बाहरी राज्यों से भी कई पायलट इसमें भाग लेने आए हैं।अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली से भी अनुदेशक गिमनर सिंह जिला कांगड़ा में आयोजित बीर बिलिंग घाटी में होने जा रही है पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में पर्वतारोहण संस्थान से भाग ले रहे हैं। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 5 अप्रैल 2023 ,9 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जाएगा। गौर रहे कि जिला कांगड़ा में काफी अर्से बाद वर्ल्ड कप प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है ।जिसमें 8 देशों के 105 पायलट भाग ले रहे हैं इन पायलटों में महिला पायलट भी भाग ले रही है।चैंपियनशिप के प्रथम दिन के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन पर्यटन विभाग कैबिनेट मंत्री रघुवीर वाली  ने प्रतियोगिता को हरी झंडी देकर रवाना किया। ओपनिंग सेरेमनी के प्रथम दिन देसी विदेशी पायलटों ने जमकर उत्साह से बीर बिलिंग घाटी में फ्री 2300 मीटर की ऊंचाई से उड़ानें भरी एक्यूरेसी प्रतियोगिता में पायलट को ऊंचाई भरे पहाड़ से पैराशूट के सात उड़ान भरने होती है एवं उसे लैंडिंग एरिया में एक निश्चित गोले के भीतर कम से कम दायरे के अंदर लैंडिंग करनी पड़ती है। जिसे एकुरेशी प्रतियोगिता कहा जाता है। बीर बिलिंग में आयोजित प्रतियोगिता को करवाने का श्रेय बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, जिला प्रशासन व हिमाचल पर्यटन को जाता है। प्रथम दिन के कंपटीशन के दौरान सभी महिला पुरुष खिलाड़ियों ने पैराग्लाइडिंग की और सकुशल बिना किसी चोट के लैडिंग की। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 9 तारीख को समाप्त होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now