कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

शारीरिक शिक्षकों काउंसलिंग देने पंहुचे अभियार्थी को लगी निराशा

शारीरिक शिक्षकों के पद प्राईमरी स्कूल से भरे प्रदेश सकार

लाहौल स्पीति से बर्फबारी के बीच अभियार्थी कड़ी मशक्कत के बाद साक्षात्कार के लिए पहुंचे कुल्लू मिली निराशा

न्यूज मिशन

कुल्लू
जहां एक ओर खुशी का माहौल था तो वही पल भर में यह खुशी गम में तब्दील हो गई। यह वाक्य शारीरिक शिक्षकों के अनुवंध के अधार पर हो रही भर्ती की चिंताओं से आप जान सकते हैं। प्रदेश सरकार के द्वारा 6 बर्ष के वाद 870 पोस्ट निकाली गई। और बैच वाइज काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित हो चुकी थी। किन्ही कारणों से उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी। ऐसे में दूरदराज से आए अभ्यर्थियों ने गहरी चिंता व्यक्त की
अभ्यार्थी राकेश ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा 870 पीटीई की पोस्ट निकाली गई थी जिसका प्रोसेस पिछले कल से शुरू हुआ था। आज पीईटी की काउंसलिंग थी। उन्होंने कहा कि उन्हें देश शाम को पता चला कि कि सरकार ने उन भर्तियों पर रोक लगा दी गई है। तो वही दूरदराज से आए अभ्यार्थी जिला उच्च शिक्षा निदेशक के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा इन युवाओं पर भद्दा मजाक बार-बार कर रही है। उन्होंने कहा कि जो पीईटी की 870 पोस्ट है उन्हें जारी की जाए। पिछले 5 साल में 870 पोस्टों के लिए 6 साल से इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में सभी अभ्यर्थियों की आयु 45 साल से भी ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में कहां जाएं उचन्यायालय के द्वारा बार-बार रोक लगा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि जल्दी से जल्द इस न्यायालय के कार्य किया जाए ऐसे में कई अभ्यार्थी ओवरेज भी होंगे। ऐसे में कहां जाएं, उन्होंने कहा कि नया सेशन शुरू होने वाला है जिसमें की फिजिकल शारीरिक की पोस्ट जल्दी से भरी जाए उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों से शारीरिक शिक्षकसें के खाली पद स्कूलों में चले हैं। उन्होंने उच्च न्यायालय की से अपील की है कि जल्द से जल्द इसे सॉल्व किया जाए ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिले।
साक्षात्कार के लिए पहुंची मनोरमा ने बताया कि हमें बहुत खुशी हुई हमारे शारीरिक पद के कई वर्षों के बाद पोस्ट से निकली हुई है और हम 45 साल से ऊपर के हो चुके हैं आगे का मौका मिलेगा और हमारा जीवन अंधकार में रखा जा रहा है हमारे लिए सरकार ने रोशनी की किरण उजागर की थी फिर उसे क्यों आए हैं उन्होंने कहा कि सरकार व शिक्षा मत्री व उच्च न्यायालय हमारी भविष्य में भी आगे रोशनी की किरण निकाली जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार फिजिकल एजुकेशन की शिक्षा प्राइमरी स्कूल से निकाली जाए और प्राइमरी स्कूल से ही शारीरिक शिक्षक की पोस्ट है भरी जाए जो कोर्ट केस चला है उनका भी जल्दी से हल निकाला जाए।
अभ्यार्थी पितांबर राणा ने बताया कि विरोजगार संघ की ओर से 870 पोस्टर निकालने के लिए सूखू सरकार का आभार प्रकट करता हूं उन्होंने कहा कि 2017 से पूर्व की सरकार से भी इन सीटों के लिए मिले थे। लेकिन पूर्व की सरकार इन सीटों को बहाल नहीं किया। जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई 870 सीटें बहाल हुई जिसके लिए हम कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त करते हैं और शारीरिक शिक्षकों में खुशी की लहर क किरण जागी। उन्होंने कहा कि जैसे ही साक्षात्कार के लिए तिथि निर्धारित हुई थी। जब अभ्यार्थी कुल्लू पहुंचे तो देर शाम को रोक लगा दी गई। माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा इस भर्ती पर रोक लगा दी गई और यह रोक किस आधार पर लगी जिस कि कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई। ऐसे में हमारे कई साथी ओवरेज भी होंगें। जल्दी से जल्दी सीटों को बहाल किया जाए।उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक प्राइमरी स्कूल से शारीरिक शिक्षक के पद भरे जाएंगे तभी हमारी अच्छी होगी। लाहौल स्पीति से आए काजल नमजल ने बताया कि लाहौल स्पीति में कई वर्षों से शारीरिक शिक्षक की पोस्ट ही नहीं निकली, उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से सफर कर कुल्लू पहुंचे हैं और देर शाम को पता चलता है कि काउंसलिंग रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शारीरिक एजुकेशन एक महत्वपूर्ण विश्व है सरकार को इस पर विचार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान अगर किसी का फिजिकल ठीक नहीं था उन्हें किस प्रकार से जूझना पड़ा। अगर सरकार प्राइमरी कक्षा से से सही तरह से लागू करती है तो हमारे आने वाले भविष्य के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों से हम इसे कंपेयर नहीं कर सकते। क्योंकि वह फिजिकल के मामले में बहुत आगे हैं उन्होंने कहा कि प्रामरी स्कूलो से शारीरिक शिक्षकों के पद भरे जाने चाहिए। उन्होने कहा कि उन्हें बर्फ को फाड़ कर यहां पहुंचे हैं और यहां पहुंच कर निराशा लगी ऐसे में खर्चा भी बहुत आता है सरकार से आग्रह किया है कि इस पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाए ताकि विरोजगार को रोजगार मिल सके।
शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरजीत राव ने जानकारी दी है कि शारीरिक शिक्षक के जिला कुल्लू में बेचबाइज काउंसलिंग माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है।
फिर से काउंसलिंग होने वाले आपको समाचार पत्रों व अन्य मीडिया माध्यम से सूचित किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 011902 222679 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now