निरमंड के क़ुर्पन खड्ड में गिरा डंपर 3 व्यक्तियों की हुई मौत
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
बागीपुल-05अप्रैल.बागीपुल-नोर सड़क मार्ग पर देररात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां देर रात एक डंपर HP 35A 3567 बागीनाला में सत्संग भवन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। डंपर सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई क़ुर्पन खड्ड में जा गिरा जिसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना देर रात हुई है जिसका पता सुबह स्थानीय लोगों को चला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस सुबह घटना स्थल पर पहुंची है।मृतकों की पहचान .चालक 32 वर्षीय रंजय पाल उर्फ मीन्टू पुत्र मोती राम गांव मोईन उप तहसील नित्थर जिला कुल्लू,25 वर्षीय अंकित पुत्र शिशुपाल गांव मोईन उप तहसील नित्थर जिला कुल्लू, 38 वर्षीय गुड्डू राम उत्तर मोतीराम गांव झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप मव हुई है।एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामलें की पुष्टि की है।