कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
ढाई सौ करोड रुपए से होगा कुल्लू शहर का सौंदर्यकरण- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- शहर में पार्क, पार्किंग,लिफ्ट ,कम्युनिटी हॉल वैकल्पिक रास्ते से जनता को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
ढाई सौ करोड रुपए से होगा कुल्लू शहर का सौंदर्यकरण- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- शहर में पार्क, पार्किंग,लिफ्ट ,कम्युनिटी हॉल वैकल्पिक रास्ते से जनता को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
देव सदन के सभागार में कुल्लू शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर हुई प्रशासनिक अधिकारी नगर परिषद के पदाधिकारियों व आम जनता के साथ हुई संयुक्त बैठक
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय 18 सदन के सभागार में नगर परिषद कुल्लू के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत कुल्लू के सौंदर्य करण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों नगर परिषद के पदाधिकारियों आम जनता के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में कुल्लू के सौंदर्यीकरण को लेकर लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। इस बैठक में कुल्लू के सौंदर्य कल को लेकर लोक निर्माण विभाग के द्वारा एजेंसी के माध्यम से प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई जिसमें पार्किंग बस स्टॉप सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू के द्वारा कुल्लू शहर सौंदर्य करण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों नगर परिषद पदाधिकारियों व आम जनता के साथ संयुक्त रूप से खुले मंच पर बैठक हुई है उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर का सौंदर्यीकरण को लेकर जनता के महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर में ढाई सौ करोड रुपए से पार्क पार्किंग लिफ्ट कम्युनिटी हॉल तैयार किए जाएंगे उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाता है ऐसे में ढालपुर मैदान के सौंदर्य करण को लेकर भी प्रपोजल तैयार की गई है जहां पर खेल मैदान में दो लाइटें लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में रेहड़ी 1 को हटाकर बैंडिंगज़ोन चिन्हित किए जाएंगे जहां पर लोगों को व्यापार के लिए व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मॉल रोड मैं शाम के समय इवनिंग कल्चर के तहत सवाई सहायता समूह की महिलाओं को उत्पाद बेचने के लिए व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि रात को 10:00 बजे तक लोग ढालपुर मैदान में चहलकदमी के लिए रोशनी की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर अप पर सुल्तानपुर और सीता माटी में लिफ्ट के माध्यम से लोगों को आवाजाही के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे बुजुर्गों को आवाजाही के लिए सुविधा मिल सके।