कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
महाविद्यालयों में स्थाई परिसर का निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव किए प्रेषित-कुंगा डेचन
कहा- बाहरी राज्यों से नशे की सप्लाई से युवा पीढ़ी को कर रही खराब
देव सदन के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया कुल्लू युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के देव सदन के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा कुल्लूत युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की इस दौरान इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण विषयों पर संबोधन दिया जिसमें पर्यावरण संरक्षण, समाज में बढ़ती नशे के प्रचलन को रोकथाम, छात्रों को महाविद्यालय परिसर में मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के समाधान, संस्कृति के संरक्षण विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। और छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किए।
वीओ-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत सह मंत्री और कुल्लू ज़िला संयोजिका कुंगा डेचन ने कहा कुल्लू जिला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कुल्लुत युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 3 सत्रों कार्यक्रम में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पत्र में महाविद्यालयों के स्थायी परिसर में भवनों निर्माण की मांग की रखी।सैंज महाविद्यालय में पिछले 5 वर्ष पहले भाई परिसर निर्माण की बात कही थी लेकिन अभी तक भी स्थाई परिसर का निर्माण नहीं किया गया है जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए बैठने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है दूसरे प्रस्ताव में प्रदेश में नशे की समस्याओं के समाधान और पर्यावरण संरक्षण को लेकर पारित किए गए उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर वक्तव्य के माध्यम से अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के लिए गंभीरता से लिया है । बाहरी राज्यों से भी पर्यटक नशे की तस्करी से यहां की युवा पीढ़ी को खराब करने की कोशिश कर रहा है उन्हें कहा कि ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा नशे से दूर रखने के लिए अभियान चलाया जाएगा जिससे युवा पढ़ाई की तरफ आकर्षित होकर अपने जीवन में देश के विकास में अपना सहयोग दें ।।
बाईट-कुंगा डेचन, प्रांत सह मंत्री और कुल्लू ज़िला संयोजिका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू