कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू जिला में समग्र शिक्षा स्टार प्रोजेक्ट के तहत 2000 शिक्षकों को दिया 5 दिवसीय प्रशिक्षण-सुरेंद्र कुमार शर्मा
कहा- प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षकों को दी ट्रेनिंग
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें प्रदेश भर में स्टार प्रोजेक्ट के तहत शिक्षकों, मुख्य अध्यापकों,प्रधानाचार्य,केंद्री य मुख्य अध्यापकों को 5 दिवसीय ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में कुल्लू जिला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जल्द कुल्लू के द्वारा कुल्लू जिला के 2000 शिक्षकों मुख्य अध्यापकों प्रिंसिपल केंद्रीय मुख्य अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिससे तकनीकी संवर्धन और स्कूल नेतृत्व को लेकर विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी जिससे स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए कारगर साबित होगी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जरड़ कुल्लू के प्रिंसिपल स्टार प्रोजेक्ट के प्रभारी, परियोजना अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जरड़ कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्री प्राइमरी से लेकर शिक्षकों की ट्रेनिंग तक का कार्य किया गया । उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा के तहत स्टार प्रोजेक्ट के माध्यम से प्राइमरी के 1600 शिक्षकों को पांच दिवसीय ट्रेनिंग का कार्य पूरा किया गया। इसके अलावा करीब 200 मुख्यअध्यापको प्रधानाचार्य केंद्रीय मुख्य अध्यापकों को पांच दिवसीय ट्रेनिंग का कार्य कतार गेट पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ 160 उच्च प्राथमिक स्तर के अध्यापकों को ट्रेनिंग का कार्य करने का टारगेट दिया गया था ।उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जरड़ कुल्लू के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए इस वर्ष 2000 अध्यापकों को पांच दिवसीय ट्रेनिंग करवाई गई।