वीर चंद को कार सेवादल संस्था ने 5000 की सहयोग राशि की भेंट
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
वीर चंद गांव क्लॉथ (मनाली) के निवासी है। परिवार में वीर चंद की पत्नी एक बेटी और एक बेटा रहते हैं। इनके माता-पिता और तीन भाई अलग-अलग अपने परिवार के साथ रहते हैं। वीर चंद्र खेती-बाड़ी और मजदूरी का काम करके अपना तथा परिवार का पालन पोषण करता है। वीर चंद की पत्नी 32 वर्षीय धर्मी देवी पिछले लगभग 4 वर्षों से अध्रंग की बीमारी से पीड़ित है। इसलिए वीरचंद की बेटी निर्मला (15 वर्षीय) ने अपनी माता की देखभाल के लिए अपने स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी, वीरचंद को भी अपने पत्नी के चेकअप के लिए मनाली अस्पताल में ले जाना पड़ता है, जिस कारण वह अपने काम पर भी रोज नहीं जा पाता। जिसकी वजह से वीर चंद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इलाज के दौरान भी इन्हें मनाली के कुछ बुद्धिजीवी लोगों, गांव वालों और रिश्तेदारों के सहयोग से खाने-पीने के लिए राशन दिया गया था। वीर चंद की पत्नी का इलाज अभी भी मिशन अस्पताल मनाली में चल रहा है। जहां पर उनका खर्च अस्पताल की ओर से आधा लिया जा रहा है, परंतु घर के हालात इतने खराब हो गए हैं, कि उनकी जमा पूंजी भी इलाज और घर खर्च में खत्म हो रही है। घर के नाम पर इनके पास एक ही कमरा है, जिसमें यह परिवार के चारों सदस्य रहते हैं और वहीं पर ही इनकी पत्नी का शौच, खाना-पीना और सोना होता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वीरचंद को डेढ़ लाख रुपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई थी। जिसका उन्होंने घर का बाहरी हिस्सा तैयार कर लिया है परंतु उसमें दीवारें दरवाजा खिड़कियां लगाना रह गया है। घर के हालात इतने सक्षम नहीं है कि वह उस घर को पूरा बना पाए। अपनी पत्नी के इलाज में होने वाले खर्च और घर की समस्या को लेकर वीर चंद कुछ समय पहले कार सेवा दल के कार्यालय में आए और संस्था के सेवादारों को अपनी समस्या के बारे में बताया। संस्था के सेवादारों द्वारा उनकी बातों को ध्यान से सुना गया और उनकी समस्या को कार्यवाही में डाला गया। कार्यवाही पूरी होने के पश्चात वीरचंद को संस्था के सेवादारों द्वारा 5000 का चेक देकर मदद की गई